उत्तराखंड

भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में भूपतवाला में प्रदर्षन कर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में भूपतवाला में प्रदर्षन कर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में भूपतवाला में प्रदर्षन कर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की।

उत्तराखंड (हरिद्वार) शनिवार,  08 जून 2024

यात्रा सीजन में उत्तरी हरिद्वार में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर तथा कीटनाषक दवाओं का नियमित छिड़काव न होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में भूपतवाला में प्रदर्षन कर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग की। भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के सभी वार्डो में सैकड़ों की संख्या में आश्रम, धर्मषाला व होटल स्थित है। जिस कारण प्रतिदिन लाखों तीर्थ यात्री व श्रद्धालु निवास हेतु यहॉ आते हैं। मुखिया गली, आदर्श नगर, शेर गली, पावन धाम मार्ग, दुर्गानगर, त्यागी आश्रम वाली गली, स्वतः मुनि उदासीन आश्रम वाली गली, कैलाश गली तथा सप्त सरोवर, शिवनगर, गायत्री विहार, सत्यम विहार, दुधियाबंध, रानी गली, भीमगोडा, नई बस्ती, रामगढ़, खड़खड़ी व भूपतवाला में कूड़े का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उत्तरी हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों की भारी आमद के चलते सफाई कर्मियों व कूड़ा वाहनों की संख्या में वृद्धि अत्यंत आवष्यक है।

भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि मौहल्लों व कालोनियों में कूड़ा वाहन दो-दो दिन तक नहीं आता है। कम्पनी उत्तरी हरिद्वार से लाखों रुपये शुल्क वसूल रही है। वहीं कम्पनी की लापरवाही के चलते उतरी हरिद्वार में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई व समयबद्ध तरीके से कूड़े का निस्तारण होना चाहिए। विदित शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों व कम्पनी की लापरवाही के चलते उतरी हरिद्वार कूड़े के ढेेर में परिवर्तित हो गया है।

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर, रुपेष शर्मा, सतनाम सिंह, दिनेश षर्मा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, हरीष साहनी, हंसराज आहूजा, संजय पाल, प्रमोद पाल, उमेष पाण्डे, रवि पाण्डे, नाथीराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, राजेन्द्र यादव, जयवेन्द्र यादव, दीपक पंत, संजय जैन, गणेष समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button