गांधी जयन्ति एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर कोअन्डर-14 अन्डर 18 बालक बालिका, महिला/पुरुष ओपन एवं 40+ महिला/पुरुष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
गांधी जयन्ति एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर कोअन्डर-14 अन्डर 18 बालक बालिका, महिला/पुरुष ओपन एवं 40+ महिला/पुरुष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

गांधी जयन्ति एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 01 अक्टूबर कोअन्डर-14 अन्डर 18 बालक बालिका, महिला/पुरुष ओपन एवं 40+ महिला/पुरुष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 30 सितम्बर 2025
प्र0 जिला क्रिडा अधिकारी ने अवगत कराया है की सेवा पखवाड़ा” तथा गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 06:00 बजे से अन्डर-14 अन्डर 18 बालक बालिका, महिला/पुरुष ओपन एवं 40+ महिला/पुरुष वर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन पवेलियन ग्राउन्ड, देहरादून से किया जा रहा है, उक्त दौड़ पवेलियन ग्राउन्ड से प्रारम्भ होकर कनक चौक, एस्लेहॉल चौक, बहल चौक, दिलाराम चौक तथा ब्रहमकमल चौक से वापस होते हुये पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त होगी।
02 अक्टूबर 2025 गांधी जयन्ति एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के शुभ अवसर अवसर पर जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा आज दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 06:00 बजे से क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन पवेलियन ग्राउन्ड, देहरादून में किया जा रहा है।
उक्त क्रॉस कन्ट्री दौड में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी को दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 05:30 बजे निर्धारित आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर अपना पंजिकरण करवाना होगा।




