श्रीदेवभूमी जनविकास समिति ने कूड़ेदान के विषय पर अलग अलग सामाजिक संगठनों से जनसंपर्क अभियान के तहत संगठनों से समर्थन पत्र लिए।
श्रीदेवभूमी जनविकास समिति ने कूड़ेदान के विषय पर अलग अलग सामाजिक संगठनों से जनसंपर्क अभियान के तहत संगठनों से समर्थन पत्र लिए।

श्रीदेवभूमी जनविकास समिति ने कूड़ेदान के विषय पर अलग अलग सामाजिक संगठनों से जनसंपर्क अभियान के तहत संगठनों से समर्थन पत्र लिए।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 08 मार्च 2025
श्रीदेवभूमी जनविकास समिति ने इस कूड़ेदान के विषय पर अलग अलग सामाजिक संगठनों से जनसंपर्क अभियान के तहत संगठनों से समर्थन पत्र भी लिए हैं और लोग साथ देने के लिए आगे आने लगे हैं।
श्रीदेवभूमि जनविकास समिति के संयोजक सुशील सक्सेना जी ने बताया कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड (हरिद्वार बाईपास कारगी चौक) को हटाने की मांग को हमने दर्जनों संगठनो, वरिष्ठ सामाजसेवियों, एवं क्षेत्रवासियों के साथ तेज करते हुए कालोनियों में जनसंपर्क अभियान और सांकेतिक प्रदर्शन शुरू कर दिये हैं, और तमाम अलग अलग सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने भी इस मुद्दे पर समिति को समर्थन दिये हैं। क्योंकि नगर निगम शासन प्रशासन इस मुद्दे पर आंख कान बंद किए बैठा है तो जनता को जगाने के लिए जनसंपर्क अभियान जरूरी था ताकि क्षेत्र के लोगों को इस मुद्दे पर एक साथ लाकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जा सके।
अभियान में कई पूर्व सैनिक, प्यारे लाल जी वरिष्ठ समाजसेवी योगेन्द्र चौहान, सागर राजपूत, मयंक गुप्ता, समाजसेवी सुशील सैनी, लल्लन यादव, दिनेश पांडे, शोभा ममगाईं, कौशल्या खंतवाल, आकेश भट्ट, राजीव जी, आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।