पहाड़ों में कार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी, आज फिर वन रेंजर की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।
पहाड़ों में कार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी, आज फिर वन रेंजर की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।
पहाड़ों में कार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी, आज फिर वन रेंजर की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।
उत्तराखंड (अल्मोड़ा) सोमवार, 17 जून 2024
जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वन क्षेत्राधिकारी की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरी। कार पेड़ से टकरा गई और वहीं पर रुक गई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान वाहन में दो लोग सवार थे।
घटना भैसियाछाना विकासखंड के कनारीछीना की है। वन क्षेत्राधिकारी कनारीछीना आशुतोष जोशी अपनी कार संख्या- यूके 01ए 2002 से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे। उनके साथ वन बीट अधिकारी भूपाल राम भी कार में सवार थे। रेंज कार्यालय से कुछ ही दूरी पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि कार कुछ दूरी पर ही पेड़ पर टकराने के बाद वही पर अटक गई।
लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला। हादसे में वन बीट अधिकारी भूपाल राम के सिर में चोट लगी है। उपचार के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेराघाट ले जाया गया। जबकि रेंजर आशुतोष जोशी के गर्दन में हल्की चोट लगी है जिसका कनारीछीना में ही उपचार किया गया। दोनों खतरे से बाहर हैं।