ओंकार रोड के क्षेत्रवासियों को क्या इस बार मिलेगा पानी की समस्या से निदान या मिलेगा सिर्फ आश्वासन।
ओंकार रोड के क्षेत्रवासियों को क्या इस बार मिलेगा पानी की समस्या से निदान या मिलेगा सिर्फ आश्वासन।

ओंकार रोड के क्षेत्रवासियों को क्या इस बार मिलेगा पानी की समस्या से निदान या मिलेगा सिर्फ आश्वासन।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 26 अप्रैल 2025
अधिशासी अभियंता गढ़वाल जलसंस्थान दिलाराम बाजार देहरादन महोदय ओंकार रोड में पानी की समस्या के बारे में आपको हर वर्ष अवगत कराया जाता है और हर बार ये आश्वासन मिलता है कि अगले वर्ष समस्या का निदान हो जाएगा अब नए वर्ष की गर्मियों अभी आरंभ हुई है और पानी की सप्लाई अभी से अनियमित हो गयी जहाँ सर्दियो में 2 घंटे सुबह शाम पानी की सप्लाई होती थी वह अब घटकर 1 घंटा हो गयी है और अभी गर्मियो के आरंभिक दिनों में ही कभी सुबह व कभी शाम को पानी सप्लाई नही किया जा रहा है शिकायत करने पर कभी मरमत कभी पीछे से पानी की समस्या व कभी बिजली का बहाना बनाया जा रहा है इसी मोहल्ले में कई जगह ट्यूब वेल से पानी की सप्लाई की जा रही है आस पास के इलाको में सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए बर्बाद किये जा रहे है वही इंसान की मूलभूत पानी कि समस्या की और ध्यान नही दिया जा रहा है आप से निवेदन है कि आप चाहे नई लाइन डलवाए या कोई अन्य प्रबंध करे इस छेत्र की विशेष कर 3 गलियो जो कि नैशविले रोड से शूरू होती है में पानी कि सप्लाई ठीक कि जाए ।
इसमें जगमोहन मेंदीरत्ता रमेश चढ़ा यशपाल वोहरा कमलेश गांधी रंजीत सिंह गजेंद्र वर्मा अशोक शर्मा सुचेता मित्तल राजेश त्यागी इस अग्रवाल गौरव नेगी आदि अन्य उपस्थित रहे।