उत्तराखंड

संगठन के द्वारा शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

संगठन के द्वारा शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

संगठन के द्वारा शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. शि.) देहरादून श्रीमान प्रेम लाल भारती जी से जनपद देहरादून के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अभी हाल में ही रायपुर बंजारावाला की प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित जनपद में वर्तमान में निलंबित समस्त शिक्षकों को शीघ्र बहाली हेतु आदेश निर्गत करने की शिक्षकों की मांग से अवगत करवाया गया है। साथ ही उन्हें बंजारावाला में किसी एक पत्रकार के द्वारा अपने निजी लाभ हेतु किये गए कुकृत्य से विद्यालय और शिक्षकों को बदनाम करने के षड़यंत्र से भी अवगत कर संगठन के द्वारा इस प्रकार के निलंबन की कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त किया गया है।

इस प्रकारण पर DEO सर के द्वारा सचिव शिक्षा के द्वारा प्रकरण पर कार्रवाई माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा वीडियो का संज्ञान लेने और सरकार और विभाग की छवि धूमिल होने का कारण बताया गया है।

अंत में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच शीघ्रता से करवा कर बंजारावाला की प्रभारी प्र. अ. सहित जनपद देहरादून के समस्त निलंबित शिक्षकों को बहाली हेतु आदेश निर्गत हेतु मांग की गयी है। साथ ही वीडियो बनाने वाले उक्त पत्रकार की भूमिका और बार बार बिना अनुमति विद्यालय में प्रवेश कर शिक्षकों को डराने धमकाने की भी निष्पक्ष जाँच की मांग की गयी है। DEO( प्रा. शि.) देहरादून को इस प्रकरण पर समय रहते उचित निर्णय नहीं होने पर जनपद के समस्त शिक्षकों के रोष, विरोध और संगठन के आंदोलन करने के विकल्पों पर भी अवगत करवा दिया गया है।

शिक्षकों के शिष्टमण्डल में संरक्षक शशि दिवाकर, जिला मंत्री शैलेन्द्र नेगी, NMOPS अध्यक्ष अनुराग चौहान,विकासनगर अध्यक्ष मधु पटवाल, विकासनगर मंत्री कमल सुयाल, लेखराज तोमर सादर,नरेंद्र राठौर, शशांक शर्मा, अरविंद थपलियाल इत्यादि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button