उत्तराखंड

प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में युव जन समाज संगठन की बैठक सम्पन्न हुई।

प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में युव जन समाज संगठन की बैठक सम्पन्न हुई।

प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में युव जन समाज संगठन की बैठक सम्पन्न हुई।

उत्तराखंड (उद्यम सिंह, नगर पंत नगर) शनिवार, 18 जनवरी 2025

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश देहरादून के महामंत्री राम पाल भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश में कुमाऊ मंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कुमाऊ मंडल के जिला नैनीताल एवं उद्यम सिंह नगर के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक में पंत नगर पहुंच कर युव जन समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और साथ ही संगठन में कुछ साथियों को संगठन में नई नियुक्ति देकर अहम जिम्मेदारी से नवाजा।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊ मंडल प्रभारी श्री डॉ o बलवंत सिंह जी ने की ओर संचालन संगठन के महामंत्री राम पाल भारती ने किया कार्यक्रम संयोजक श्री विकास लाल जी रहे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सदस्य एवं युव जन समाज उत्तराखण्ड प्रदेश देहरादून प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विकास चौहान जी ने शिरकत की।

बैठक में पंत नगर निवासी श्री महेश राम जी को उद्यम सिंह नगर का जिला संयोजक के पद पर एवं श्री विकास लाल पास्टर जी को जिला नैनीताल का जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर एवं वीरपाल उर्फ सेम को पंत नगर का नगर अध्यक्ष के पद पर एवं रवि उरांव को पंत नगर का नगर महामंत्री के पद पर एवं श्रीमती जशोदा जी को महिला प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष पंत नगर उद्यम सिंह नगर में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया ओर अपने अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर शीघ्र ही जिला ओर नगर कार्यकारणी का गठन करके प्रदेश कार्यालय देहरादून को एवं राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी माननीय श्री सुमित चंदेल जी को भेजनी होगी।

बैठक में युव जन समाज संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देहरादून से आए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड श्री विकास चौहान ने कहा कि एकता में शक्ति है और संगठन महाशक्ति है।

बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो ,ये मूल मंत्र हम सभी को अपनाकर अपने हकों को पाने के लिए आगे आकर काम करना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में अपने हक और अधिकार मांगने से नहीं बल्कि छीनने से प्राप्त होंगे।

आप सभी युव जन समाज संगठन को यहां गतिमान करके संगठन के कार्यक्रमों को अग्रसित करने का काम करते रहो आप लोगों जहां भी जब भी हमारी प्रदेश हाईकमान की आवश्यकता होगी हम कुमाऊ मंडल से लेकर देहरादून तक आपके साथ कदम से कदम मिलकर साथ खड़े मिलेंगे।

बैठक में जिला नैनीताल एवं उद्यम सिंह नगर के युव जन समाज से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button