जी.पी.डब्लू.ओ सेवानिवृत्त संगठन संघ की बैठक अध्यक्ष चौधरी ओमवीर जी के अध्यक्षतामें सम्पन्न हुई।
जी.पी.डब्लू.ओ सेवानिवृत्त संगठन संघ की बैठक अध्यक्ष चौधरी ओमवीर जी के अध्यक्षतामें सम्पन्न हुई।
जी.पी.डब्लू.ओ सेवानिवृत्त संगठन संघ की बैठक अध्यक्ष चौधरी ओमवीर जी के अध्यक्षतामें सम्पन्न हुई।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 21 अगस्त 2024
जी पी डब्लू ओ सेवानिवृत्त संगठन की बैठक सम्पन्न संघ भवन देहरादून में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष चौधरी ओमवीर जी तथा संचालन महामंत्री श्री दीपचंद शर्माजी ने किया।
पेंशन से अग्रिम राशि करण, जून दिसम्बर मैं सेवानिवृत्त को एक वेतन वृद्धि,गोल्डन कार्ड के लाभ और भुगतान प्रक्रिया पर चर्चा की,अध्यक्ष जी ने सूचित किया कि संघ के संघर्षों से 30 हजार पेन्शन धारी जो गोल्डन कार्ड से वंचित थे को भी अब चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ मिलने लगा है। सरकार तथा संघ को धन्यवाद दिया, जून दिसम्बर मैं वेतन वृद्धि की प्रकिया भी जल्दी स्वीकार कर ली जायेगी, राशि करण के मुद्दों पर जिन सदस्यों को सेवानिवृत्त के 11 वर्ष हो चुके हैं वे अपना पूरा बायोडाटा संघ के पास जमा करेंगे ताकि उनके सम्मिलित नाम से कोर्ट से रिकवरी पर स्टै लिया जाए।
बैठक मैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश जोशी,डीसीसुन्दरीयाल, पीसी खंतवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष अनिल पैन्यूली, शुसील त्यागी, संजय कुमार अग्रवाल,डा.वी के रतुडी, ललीत मोहन उनियाल आदि उपस्थित रहे।