उत्तराखंड

उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी श्री विनोद कुमार ढौंडियाल से शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी।

उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी श्री विनोद कुमार ढौंडियाल से शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी।

उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नवनियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी श्री विनोद कुमार ढौंडियाल से शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी।

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2024

उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन /उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जनपद के नवनियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी श्री विनोद कुमार ढौंडियाल को जनपद देहरादून का कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई प्रेषित कर शिष्टाचार भेंट की, बैठक में जनपद के विभिन्न विकासखंड से उपस्थित शिक्षक पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया,जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि संगठन के सहयोग से जनपद के शिक्षकों के लंबित सभी कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित करेंगे।

इसके पश्चात शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा जिला शिक्षाधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) प्रेम लाल भारती से मिलकर निम्न लिखित जनपद स्तरीय समस्याओ पर वार्ता की गई और शीघ्र बिंदुवार प्रकरणों के निस्तारण हेतु मांग की गयी।

1. विभिन्न ब्लॉक में MDM sms न प्रेषित होने को लेकर रोके गए वेतन को तत्काल जारी करने पर सहमति बनी और उनके द्वारा डोईवाला के शिक्षक का वेतन जारी करने हेतु आदेश बनाने का निर्देश दिया गया।

2. चिकित्सा प्रतिपूर्ति पूर्व की भांति ब्लॉक स्तर पर ही स्वीकृत करने पर शीघ्र पत्र जारी कर दिया जाएगा।

3. आदर्श विद्यालय में नियुक्ति को ब्लॉक स्तर से जनपद स्तर पर करवाने हेतु उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि उक्त आदेश निदेशालय स्तर से जारी हुआ जिस पर जिलाध्यक्ष द्वारा निदेशक महोदय से पूर्व में ही वार्ता होने और पुनः वार्ता कर नवीन निर्देश जारी करवा दिया जाएगा।

4. कई विकासखंड में अभी तक पूर्व में स्वीकृत चयन/प्रोन्नत वेतन के आदेश होने के उपरांत भी शिक्षकों को वेतन में कोई लाभ नहीं मिलना और एरियर का भुगतान नहीं होना गंभीर विषय बना हुआ है।जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. शि.) द्वारा इस कार्यवाही करने की बात कही गई है।

5. चयन/प्रोन्नत के लंबित एरियर हेतु उनके द्वारा तत्कालीन वित्त अधिकारी द्वारा अन्य विभागों में व्यवस्था के चलते सर्विस बुक में अपडेट नहीं होने से विलंब होना कहा गया है।अब नए वित्त अधिकारी के शीघ्र ही कार्यभार करते ही इसका भी शीघ्रता से निस्तारण कर दिया जाएगा।

6. जिले के अनिवार्य सेवानिवृति की जद में आए अध्यापकों के लिए भी रास्ता निकालने पर सहमति बनी है।

7. प्राथमिक सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक /जूनियर सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति में हो रहे विलंब पर अवगत करवाया गया कि विकासखंड डोईवाला और रायपुर द्वारा अभी तक वरिष्ठता सूची अपडेट कर जिले को नहीं भेजी गई जिसके चलते अग्रिम कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जिस पर संबंधित ब्लॉक को पत्र जारी करने पर सहमति बनी ।

8. प्राथमिक प्रधानाध्यापक/जूनियर सहायक अध्यापक से जूनियर प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति 2012 के नियमावली के आधार पर करने पर मौलिक नियुक्ति के आधार पर करने एक बार पुनः मांग की गयी है ।

9. एक बार पुनः प्राथमिक सहायक से पदोन्नति से पूर्व विकल्प परिवर्तन की मांग पर सकारात्मक सहमति प्रदान की गई है।

आज प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक शशि दिवाकर, उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, मनीष कम्बोज, शिक्षक सहकारी समिति के संचालक एवं वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, NMOPS रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग चौहान, जिला सदस्य शशांक शर्मा,निवर्तमान कोषाध्यक्ष डोईवाला सचिन त्यागी, वरिष्ठ शिक्षक नेता सिद्धार्थ शर्मा, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी, कमल कंबोज, उदित शाह,रमेश चंद्र शर्मा रजनी इत्यादि शामिल रहे।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button