उत्तराखंड

शापिंग माल वा छात्रावास का निर्माण कार्य  चुखुवाला के रहवासीयो के लिए बना परेशानी का सबब।

शापिंग माल वा छात्रावास का निर्माण कार्य  चुखुवाला के रहवासीयो के लिए बना परेशानी का सबब।

शापिंग माल वा छात्रावास का निर्माण कार्य  चुखुवाला के रहवासीयो के लिए बना परेशानी का सबब।

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 21 अगस्त 2024

चुखुवाला की तंग गलियों में बन रहे है शापिंग माल वा छात्रावास। क्या यह M.D.D.A के मनको पर खरे उतरते हैं। समाजिक कार्यकर्त्ता कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की जहाँ राज्य सरकार पूरे देहरादून को स्मार्ट सिटी बना रही है वही निर्माण कार्यों में सड़क में रेत, बजरी व कच्ची मिटी डालने की साफ मनाही है व इसमें चलान की कार्यवाही भी होती है परन्तु वहीँ सिटी के मध्य स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज से पहले कुलदीप काला के द्वारा दुकाने काम्प्लेक्स व छात्रावास तंग गली में बिना पार्किंग बनाया जा रहा है और M. D. D. A के मानको की धजिया उड़ाई जा रही है। शिकायत के बावजूद M. D. D. A मूक दर्शक हुआ बना है इन निर्माण कार्यों के होने से इलाके की तंग गलियों दुर्घटना ग्रस्त जोन बन जाएंगी। वहीँ सड़क में रेत, बजरी, व कच्ची मिटी डाल रखी है जिससे ना केवल वाहन चालक अपितु पैदल चलने वाले चोटिल हो रहें है और जिम्मेदार कार्यवाही करने के स्थान पर मूक दर्शक बने है।

समाजिक कार्यकर्त्ता वेद गुप्ता जी ने कहा की आज जन हित से ऊपर कुछ लोग अपने हित को साधते है उन्हें दूसरे के जीवन की परवाह नहीं होती है और ऐसे लोग दूसरों के लिये नासूर बने रहते है ना केवल वाहन चालक अपितु पैदल चलने वाले घायल हो रहें है इससे इलाके के कुछ तथा कथित बहारी लोग जो की इलाके में राजनितिक गोटिया सेकते है उनका पूरा सरक्षण प्राप्त है जो की दूसरों के जीवन से खिलवाड़ कर आपना अहम साध रहें है।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button