स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को एसओजी व हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को एसओजी व हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को एसओजी व हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उत्तराखंड (हल्द्वानी) बुधवार, 18 सितम्बर 2024
स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे तस्कर को एसओजी व हल्द्वानी पुलिस ने ढ़ाई किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ में तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा मंड़ी चौकी के अर्जुनपुर क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को दूसरी दिशा से एक्टिवा स्कूटी नम्बर डीएल 12एसएम 3273 आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा स्कूटी को रोकने के बाद जब चैक किया गया तो स्कूटी के डिग्गी से पुलिस को 2.407 किलोग्राम चरस बरामद हुयी। पुलिस ने जब वाहन चालक से चरस को लेकर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया जिस पर पुलिस ने उसे मय चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम जोगा सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह निवासी ग्राम नामिक थाना नाचनी जिला पिथौरागढ़ हाल गोरापड़ाव हल्द्वानी बताया। आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।