उत्तराखंड

उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी में शिव सेना ने बैठक का आयोजन किया।

उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा  मुख्य रुप से उपस्थित रहे

उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी में शिव सेना ने बैठक का आयोजन किया।

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 22 दिसम्बर 2025

उत्तराखंड के जिला उत्तरकाशी में आज 21 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे महर्षि होटल जोशियाडा में शिव सेना उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख माननीय कुलभूषण राणा जी मुख्य रुप से उपस्थित रहे और जिसका संचालन प्रदेश सचिव आचार्य नन्द किशोर मिश्रा जी ने किया ।

आज प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा जी ने प्यारे राम खंडूरी जी को जिला प्रमुख उत्तरकाशी के पद पर नियुक्त करके ज़िम्मेवारी सौंपी गई और उनसे आशा की गई कि ये अपने पद की गरिमा को समझ कर तन मन धन से शिवसेना में कार्य करेंगे और अतर सिंह राणा जी को गढ़वाल मंडल सचिव और उदय सिंह जी को उत्तरकाशी जिला उप प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया ओर इनके साथ साथ दर्जनों शिव सैनिकों को भी शिव सेना में सदस्ता कराई गयी ।

प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा जी ने बताया कि गाय माता को सर्वप्रथम राज्यमाता का दर्जा महाराष्ट्र में माननीय एकनाथ शिंदे साहब जी ने दिया उसी तर्ज पर शिव सेना भी उत्तराखंड में गाय माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी और उसके लिए आंदोलन भी करेगी और और उत्तराखंड सरकार से आग्रह करते हैं कि गाय माता को राज्य माता का दर्जा जल्द से जल्द दे ।

प्रदेश उप प्रमुख सौरभ नेगी जी ने कहा की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए अन्यथा उसके लिए शिव सेना धरातल पर आंदोलन करेगी और अब शिव सेना माननीय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब और राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल साहब के आशीर्वाद से और प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा जी के नेतृत्व में निरंतर बढ़ रही है।

प्रदेश सचिव आचार्य नंदकिशोर मिश्रा जी कहा कि उत्तरकाशी धर्म नगरी है और यहां पर धर्म की रक्षा करने के लिए और सनातन धर्म को बचाने के लिए शिवसेना कार्य करेगी और अब हम उत्तरकाशी के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में शिवसेना का पताका लहरा देंगे ।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश आईटी सेल सचिव सुरज रावत, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव नितिन रावत, निखिल पाल, रमेश सिंह पवार, कमल प्रसाद, बृजेश बड़ौनी, दिनेश प्रभानी, हरिशंकर नौटियाल, शंभू व्यास, अनिकेत ,यशपाल सिंह, सुनील, अंशुल, वैभव ,रितिक ,विक्रम रावत, पंकज राणा ,दीपक नेगी ,शिव नेगी ,सुभास कुमार ,गोतम कुमार ,सुन्दर सिंह,तुषार , आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button