संयुक नागरिक संगठन ने समाजसेवी विशम्बर नाथ बजाज उत्तराखंड मातापिता तथा वरिष्ठ नागरिको की कल्याण समिति में शामिल होने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
संयुक नागरिक संगठन ने समाजसेवी विशम्बर नाथ बजाज उत्तराखंड मातापिता तथा वरिष्ठ नागरिको की कल्याण समिति में शामिल होने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
संयुक नागरिक संगठन ने समाजसेवी विशम्बर नाथ बजाज उत्तराखंड मातापिता तथा वरिष्ठ नागरिको की कल्याण समिति में शामिल होने पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 16 दिसम्बर 2024
दून के समाजसेवी विशम्बर नाथ बजाज को उत्तराखंड मातापिता तथा वरिष्ठ नागरिको का कल्याण नियमावली 2011 के क्रियान्वयन हेतु बनाई गई राज्य समिति में शामिल किए जाने पर संयुक नागरिक संगठन ने फूल मालाएं पहनाकर प्रसन्नता व्यक्त की। बजाज ने कहा वरिष्ठ नागरिकों के हित में वे शासन से समन्वय बनाकर सभी संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी,समाज सेवी चंद्रगुप्त विक्रम,पूर्व उपशिक्षा निदेशक कमलापंत,पूर्व उपनिदेशक स्वास्थ्य डॉ.अजीत गैरोला, सुशील त्यागी,देवेंद्रपाल मोंटी,प्रकाश नागिया,विवेक,अमरजीत सिंह भाटिया,जीएस जस्सल, डॉक्टर रमागोयल, ठाकुर शेर सिंह,एडवोकेट प्रियंका रानी,आरिफ खान, मुकेश नारायण शर्मा, चंदन सिंह नेगी, दिनेश भंडारी, उपेंद्र बिजलवान,रविंद्र कश्यप,चौधरी चंद्रपाल सिंह, हर्ष वर्धन शर्मा,इशांत बजाज,एल आर कोठियाल,जगदीश बावला,विनूशर्मा,डॉ मुकुलशर्मा,सुनील बंगा,अवधेश शर्मा,एसपी चौहान,ऋषिका चौहान, परमजीत कक्कड,दर्शन लाल चान्ना,अनामिका जिंदल, आरिफ खान,आदि शामिल थे।