उत्तराखंड

श्री गुरु राम राय इंटर कालेज नेहरूग्राम के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों- कर्मचारी और पूर्व छात्रों को किया सम्मानित।

श्री गुरु राम राय इंटर कालेज नेहरूग्राम के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों- कर्मचारी और पूर्व छात्रों को किया सम्मानित।

श्री गुरु राम राय इंटर कालेज नेहरूग्राम के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों- कर्मचारी और पूर्व छात्रों को किया सम्मानित।

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 27 दिसम्बर 2024

गुरु और शिष्य का ऐसा रिश्ता है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। गुरुजनों से मिली सीख जिंदगी के हर मोड़ पर चुनौतियों से पर पाने की हिम्मत देती है। इन्हीं रिश्तों की महक साथ लेकर श्री गुरु राम राय इंटर कालेज के पुरातन छात्र शुक्रवार को अपने गुरुजनों का आशीष लेने पहुंचे। गुरुजनों को सामने देख शिष्यों की आंखें नम थी, तो गुरुजनों के चेहरों पर शिष्यों की कामयाबी की खुशी साफ पढ़ी जा रही थी। अवसर था श्री गुरु राम राय इंटर कालेज के वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस पहले समागम में गुरु- शिष्य मिलन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बना स्कूल स्टाफ। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा पाठक की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम के साक्षी बने वर्ष 1964 से 2023 की अवधि के दौरान पास आउट सैकड़ों छात्र-छात्राएं।

पुरातन छात्र एक-दूसरे से मिले तो उनके खुशी का ठिकाना रहा, हर आंखें एक – दूसरे को निहारने के साथी अपने गुरुओं को ढूंढ रही थी, गुरुजनों ने भी उन पर अपना प्यार दुलार खूब लुटाया।

समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारी और पूर्व छात्र शामिल हुए। 

मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड स्काउट एंड गाइड के सचिव रविंद्र मोहन काला, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़, श्री गुरु राम राय मिशन के सहायक प्रबंधक चंद्र मोहन पयाल ने शिरकत की।

समारोह में 70 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारियों के साथ ही सैकड़ों पूर्व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले चार खिलाड़ियों और वर्ष 2019 से 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

तीन घंटे से अधिक चले कार्यक्रम में सांस्कृति के विविध रंग दिखे। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चिते सूट ते.., मैं तेनु समझावां की.. नाच गेन ना…,मैं पहाड़ कू रैबासी..,आंखी सुरमयाली तेरी.., डीजे वाले भैजी.. आदि गीतों पर नृत्य किए। छात्र-छात्राओं के साथ पूर्व छात्र, सेवानिवृत्त कर्मचारी और स्कूल के शिक्षक भी खूब झूमे।

बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले शिक्षक प्रद्युमन और सारिका को सम्मानित किया। 2023-24 मे इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित नीलम शाह, 2023-24 में राज्य स्तरीय शास्त्रीय संगीत एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले समीर तिवारी को सम्मानित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी और राज्य स्तर पर मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी मंजू खत्री ताइक्वांडो, लक्की और ऊषा हैंडबाल, एथेलेटिक्स रोशनी को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रतिभा पाठक ने कहा कि स्कूल के 65वें स्थापना दिवस पर पूर्व छात्रों के साथ सेवानिवृत्त शिक्षक एकत्र होना गौरव की बात है।

स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले इन छात्रों को किया सम्मानित

मल्लिका बरोली (प्रदेश में 22 वां स्थान) वर्ष 2019-20, भारती जुगरान वर्ष 2020-21, दीपांशु रावत 2021-22, यश गुप्ता 2022-23, अंकुश रावत 2023-24। इसके अलावा वर्ष 2023-24 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले नीलम बिष्ट, स्मृति बिष्ट और आरुप को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका वंदना चौधरी ने किया।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button