वार्ड नं 18 इंद्रा कॉलोनी चुकखुवाला के निवासियों ने सफाई व्यावस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त से मुलाक़ात कर बताया कि नगर निगम के कर्मचारी सरकारी काम कि जगह प्राइवेट काम करते हैं।
वार्ड नं 18 इंद्रा कॉलोनी चुकखुवाला के निवासियों ने सफाई व्यावस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त से मुलाक़ात कर बताया कि नगर निगम के कर्मचारी सरकारी काम कि जगह प्राइवेट काम करते हैं।
वार्ड नं 18 इंद्रा कॉलोनी चुकखुवाला के निवासियों ने सफाई व्यावस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त से मुलाक़ात कर बताया कि नगर निगम के कर्मचारी सरकारी काम कि जगह प्राइवेट काम करते हैं।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 15 जून 2024
वार्ड नं 18 इंद्रा कॉलोनी चुकखुवाला के निवासियों ने समाज कल्याण समिति के बैनर तले सफाई व्यावस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त से मुलाक़ात कि।
क्षेत्र वासियों ने बताया कि वार्ड नं 18 इंद्रा कॉलोनी चुकखुवाला में सफाई का काम सुचारु रूप से नहीं चल रहा है। यहाँ पर नगर निगम के सफाई कर्मचारी सरकारी कार्य न कर प्राइवेट काम करते हैं।
नगर निगम सुपरवाइजर लसियाल चौक पर कुर्सी डाल कर बैठे रहते हैं उनके द्वारा कोई निरिक्षण नहीं किया जाता है।
महिला कर्मचारी सुबह 7.00 बजे हाज़री लगाकर 8.30 सुबह ही घर चली जाती हैं जबकि उनका कार्य सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक का है और शाम 3 बजे से 5 बजे तक का है।
क्षेत्र वासियों ने नगर निगम आयुक्त से निवेदन किया कि डेंगू महामारी को देखते हुए क्षेत्र में अतिशीघ्र फोगिंग करवाई जाए वा सफाई व्यावस्था को लेकर अधिकरीयों द्वारा औचक निरिक्षण करवाया जाए।
इस कार्यक्रम में सुन्दर सिंह राणा, मुकेश कुमार, प्रेमा पंत, मोनू, उर्मिला बलूनी, रूप सिंह सेनी, पुष्पा देवी, शेर सिंह, अन्नू, अनिल नेगी, सुनील कुमार मौर्या, गोपाल रतूड़ी, गोपाल टेलर, भूपेंद्र केंथोला, गुड्डी सुन्द्रियाल, ऊषा थपलियाल, रोशन मुंडेपी, संतन रावत आदि समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।