पुलिस ने किरसाली चौक में झगड़े में शामिल आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने किरसाली चौक में झगड़े में शामिल आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने किरसाली चौक में झगड़े में शामिल आरोपियों को किया गिरफ्तार।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 23 अगस्त 2024
कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर पुलिस को कालागांव व किरसाली चौक में झगड़े की सूचना मिली। थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी थी, पुलिस बल को देखकर मौके पर इकट्ठी भीड़ तीतर बितर हो गई। पुलिस द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी करते हुए झगड़े में शामिल व्यक्तियों की तलाश शुरु की गई। थाना राजपुर में आकर वादी श्री सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 21/08/24 को शाम के समय उनके जीजा अनिल सिंह व उनके भाई सरेन्द्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ड़डे व सरियो से कालागांव व किरसाली चौक में हमला किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना राजपुर पर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व सहस्त्रधारा रोड़, कालागांव रोड़, थानो रोड़ आदि जगहों में लगभग 252 कैमरों को चैक किया गया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 800 लोगों से पूछताछ की गई, साथ ही मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई।
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से घटना में सुनील कुमार व उसके दोस्तो के शामिल होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली। पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग धोरणपुल के पास से उक्त घटना में शामिल अभियुक्त सुनील कुमार, नमन सिंह व शिशिर अधिकारी को घटना में प्रयुक्त 02 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया।