चखुवाला श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के पास पूरे क्षेत्र में दो महीनों से जनता सीवर का दूषित पानी पीने को विवश।
चखुवाला श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के पास पूरे क्षेत्र में दो महीनों से जनता सीवर का दूषित पानी पीने को विवश।
चखुवाला श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के पास पूरे क्षेत्र में दो महीनों से जनता सीवर का दूषित पानी पीने को विवश।
- उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 27 मार्च 2024
उत्तराखंड के देहरादून को सरकार स्मार्ट सिटी के रूप में बना रही है परन्तु सिटी स्मार्ट के नाम पर जगह जगह सडको पर गढ़े खोद दिये है जिससे जगह जगह पानी की पाइपलाइन ध्वस्त हो चुकी है। चखुवाला श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज के पास पूरे क्षेत्र में पिछले लगातार दो महीनों से जनता सीवर का दूषित पानी पीने को विवश है और ये दूषित पानी पी कर जनता अनेक रोगों से ग्रसित हो गई है।
स्वच्छ पानी मिलना जनता का मौलिक अधिकार है और इस से जनता के जीवन के अधिकार की धारा 21का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है।
कुटुंब परिवार समाजिक संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ की जन हित में बार बार स्वच्छ पानी की माँग करने के बावजूद जनता को उसके मौलिक अधिकार व जीवन के अधिकार से वंचित करना समझ से पड़े है अगर विभागीय अधिकारी आपनी कुम्भकरनी नींद से नहीं जागे तो जनता ऐसे अधिकारीयों को नींद से जगाना जानती है
इस अवसर पर कुटुंब परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहा की जनता को स्वच्छ पानी मिलना उसका अधिकार है परन्तु पिछले दो महीनों से साफ पानी ना मिलना विभाग के झूठे दावो की पौल खोल देता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अमित वर्मा, सचिव मनप्रीत सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेद गुप्ता, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनीष रुहेला, सचिव एडवोकेट मनीष, मंत्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दर मोहन अरोड़ा, उपाध्यक्ष विनोद ध्यानी, मनोज धीमान, प्रदेश सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा, सह प्रभारी विनोद बिष्ट, महानगर अध्यक्ष सोनू चौहान, महामंत्री शिवम भट्ट, सचिव अजय, जगदीश पोखरियाल,राजकुमार, संगठन सचिव नरेंद्र व राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख गोपाल रुहेला व जन संवाद प्रमुख लक्ष्मी पाल, कैलाश सेमवाल, राष्ट्रीय युवा प्रमुख विजेंद्र सेमवाल, महानगर मीडिया प्रभारी गुरदीप कौर,उत्तराखंड महिला मोर्चा प्रभारी दारा सिंह, विचार प्रमुख केदार नाथ पंडित,सविता वर्मा आदि मौजूद अन्य सदस्य उपस्थित रहे।