अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर देवभूमि युवा संगठन और देवभूमि विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया।
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर देवभूमि युवा संगठन और देवभूमि विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया।

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर देवभूमि युवा संगठन और देवभूमि विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 26 जून 2025
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी एवं अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर देवभूमि युवा संगठन और देवभूमि विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आज एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देहरादून के बंगाली कोठी चौक से शुरू होकर एमडीडीए कॉलोनी तक निकाली गई।
इस रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करना था। रैली में करीब 100 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में नारे लिखी तख्तियां, देशभक्ति गीत, और जागरूकता स्लोगनों के माध्यम से युवाओं ने पूरे क्षेत्र में नशे के खिलाफ सशक्त संदेश फैलाया।
रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। युवाओं से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें और अन्य लोगों को भी इससे बचने हेतु जागरूक करें।
देवभूमि युवा संगठन और देवभूमि विकास संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल केवल एक दिन के कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को सही दिशा देने का प्रयास लगातार जारी रहेगा। देवभूमि युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल ने कहा उत्तराखंड में बढ़ते नशे से न केवल युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है बल्कि उन सभी ख्वाबों में भी पानी फिर रहा है जिन ख्वाबों के लिए उत्तराखंड को बनाया गया था। वो उत्तराखंड तो दिख ही नहीं रहा है । उत्तराखंड को बचाना है तो सबसे पहले नशे के खिलाफ एक आंदोलन करना होगा ।
देवभूमि विकास संगठन के अध्यक्ष सौरभ उनियाल ने कहा बे भूमि उत्तराखंड की युवा पीढ़ी निरंतर नशे की और बढ़ रही है जिसको रोकने में हमरा शासन प्रशासन विफल नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने कहा इस मोहिम को हम ही आगे लेके जाएंगे और उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाएंगे । अभियान में मौजूद सदस्य ।
सौरभ सेमवाल , ब्रिजेश चंद्र ,अनूप गोदियाल , अमित धानिक ,वीरेंद्र नेगी, संजय भट्ट संदीप बडोनी सूरज गौड़ सागर बिष्ट मोहित उनियाल सुशील असवाल।सन्नी गुसाई मौजूद रहे