अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में अपना समर्थन किया।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में अपना समर्थन किया।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में अपना समर्थन किया।
उत्तराखंड ( हरिद्वार) मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे हमलों, अत्याचार, व्यभिचार के पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाने तथा मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर समस्त उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल रैली के रूप में ऋषिकुल पहुंच कर विशाल जन आक्रोश रैली में सम्मिलित होकर शिव सेना की एकजुटता व बंगलादेश मे हिंदुओं पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर महिला प्रदेश महासचिव हरिद्वार जिला अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा ने भी अपने अनेकों साथियों के साथ प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की । सभी ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति एवं प्रधान मंत्री के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये महिला प्रदेश महासचिव यशोदा अग्रवाल ने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं पर किये जा रहे उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार के विरुद्ध भारतवर्ष का प्रत्येक बच्चा ,बुजुर्ग, महिला पुरुष हर प्रकार से उनके साथ है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं संयुक्त राष्ट्र संगठन को भी आगे बढ़कर इस पर रोक लगाने में सहभगिता निभानी होगी।
आक्रोश रैली को अपना समर्थन प्रदान करने हुये महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल ने कहा की आज अपनी आवाज़ को हमे संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचाना होगा, तभी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवअधिकारों की रक्षा हो पायेगी। बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्य समुदाय के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है उसके लिए भारत सरकार को भी अपने अल्पसंख्यक समुदाय का जीवन बचाने हेतु ठोस कार्यवाही करने की अति आवश्यकता है। बांग्लादेश में हो रहे ऐसे अमानवीय कृत्यों पर एवं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर हो रही लूट एवं आगजनी करने पर रोष प्रकट किया तथा तुरंत रोक की मांग भी की गई।
प्रदर्शन में शिवसेना प्रदेश महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल, जिला जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्रीमती रीना शर्मा सहित अनेकों साथी महिलाओं ने ऋषिकुल मैदान से हरकीपोड़ी तक पद यात्रा में उपस्थित रहे।