उत्तराखंड

नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पूर्व कों लेकर श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन एकेडमी द्वारा  विचार गोष्टी का आयोजन किया।

नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पूर्व कों लेकर श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन एकेडमी द्वारा  विचार गोष्टी का आयोजन किया।

नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पूर्व कों लेकर श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन एकेडमी द्वारा  विचार गोष्टी का आयोजन किया।

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 07 जुलाई 2025

नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पूर्व कों लेकर श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन एकेडमी, द्वारा रेस कोर्स के अमरीक़ हॉल में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।

जिसमें अकाल पुरख की फ़ौज व उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी का सहयोग और सहभागिता रहीवहीं रेस कोर्स गुरुद्वारा कमेटी का भी विशेष सहयोग रहा इस सेमिनार में 400से 500 का हजूम ने इस सेमिनार में भाग लिया इस सेमिनार में वक्ता के रूप में प्रोफेसर मानिदर पाल सिंह ने विचार रखे।

प्रोफेसर मानिदर पाल सिंह ने कहा कि गुरुओं द्वारा सर्व सांझी वालता का संदेश दें कर मानवता की भलाई का संदेश दिया उन्होंने आपस में जाति पात के भेद कों ख़त्म कर अन्याय का प्रतीकार करने कों कहा और सभे सांझीवाल सदाईन के संदेश कों जग जग के कोने कोने में फैलाया।

इस अवसर पर सतपाल सिंह, दलजीत सिंह, डी पी सिंह, हरविंदर सिंह, जसदीप सिंह, गुरदीप सिंह सहोता, हरप्रीत सिंह ,तलवेन्द्र सिंह, गगन दीप कौर, जबजीत सिंह श्री गुरु हर किशन सहिब कीर्तन विद्यालय के बच्चे आदि मौजूद रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button