राष्ट्रवादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की सिख समुदाय की भावना को देखते हुए गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए सिखों को जमीन उपलब्ध कराई जाए।
राष्ट्रवादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की सिख समुदाय की भावना को देखते हुए गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए सिखों को जमीन उपलब्ध कराई जाए।

राष्ट्रवादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की सिख समुदाय की भावना को देखते हुए गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए सिखों को जमीन उपलब्ध कराई जाए।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 19 जून 2024
आज चखुवाला में राष्ट्रवादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा ने बैठक आयोजित की। सरकार से तत्काल सिखों को गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए स्थान उपलब्ध कराने की माँग की।
राष्ट्रवादी स्वाभिमानी सिख मोर्चा सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की सिखों की काफ़ी लम्बे समय से गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए जमीन की माँग को अनसुना किया जा रहा है जो उचित नहीं है। जन भवनाओ का आदर करते हुए तत्काल स्थान चिन्हित कर सिखों को देना चाहिए। भाजपा सरकार सब का साथ व सबका विकास की बात करती है परन्तु ये खेद जनक है की सिखों की काफ़ी समय से चली आ रही माँग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है जो की अनुचित है सरकार को सिखों की जन भावनाओ का भी सम्मान करना चाहिए और तत्काल गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी को बनाने के लिये स्थान उपलब्ध करा कर बड़ा दिल दिखना चाहिए।
इस अवसर पर डीपी सिंह, हरप्रीत सिंह, हरभजन सिंह रेयात, तलवेदर सिंह, गुरदीप कौर, कुलबीर कौर चनी, जगजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, गुरदीप सिंह बबलू, गुरदेव सिंह, जास्किरत सिंह आदि मौजूद रहे।