हरिद्वार के ज्वालापुर में घर में अकेली बुजुर्ग महिला की हत्या।
हरिद्वार के ज्वालापुर में घर में अकेली बुजुर्ग महिला की हत्या।
हरिद्वार के ज्वालापुर में घर में अकेली बुजुर्ग महिला की हत्या।
उत्तराखंड (हरिद्वार) बुधवार, 15 मई 2024
हरिद्वार से इस वक्त की बढ़ी खबर सामने आ रही है। दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।मृतका की पहचान अर्चना (63) पत्नी स्व. उमाकांत निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला के परिजन गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी। उस दौरान हत्यारोपित ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। प्रथमदृष्टया भारी वस्तु से वार कर हत्या करने की आशंका है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही बाकी चीजें स्पष्ट हो पाएगी।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया चोरी की घटना नहीं दिख रही है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।