उत्तराखंड

भगवान वाल्मीकि जयंती को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रन्तिकारी मोर्चा ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया।

भगवान वाल्मीकि जयंती को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रन्तिकारी मोर्चा ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया।

भगवान वाल्मीकि जयंती को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रन्तिकारी मोर्चा ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया।

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

आज समाज कल्याण विभाग ऑफिस, सर्वे चौक, देहरादून में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रन्तिकारी मोर्चा द्वारा भगवान वाल्मीकि जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आरएसएस के प्रान्त समरसता प्रमुख राजेंद्र पंत ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के द्वारा ही भगवान राम के जीवन से सभी को परिचित कराया उन्होंने आह्वान किया कि आपने जीवन में हर व्यक्ति कुछ ना कुछ व्यसन में लगा है,अगर हम ने आपने अवगुण को दूर कर दिया तो आज के कार्यक्रम का उदेश्य पूर्ण होंगा साथ ही उन्होंने स्वदेशी को आपना ने का आह्वान किया वहीँ पिजा बर्गर आदि को स्वस्थ के लिये अहित कारी बताते हुऐ इसका परी त्याग करने का आह्वान किया।

माननीय मंत्री प्रेम चन्दर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम को आगे बड़ा या गया इस अवसर पर अशोक वर्मा पूर्व नेता विपक्ष नगर निगम देहरादून ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि रामायण के रचना कार भगवान वाल्मीकि ने ही सभी को भगवान राम के जीवन वरित से परिचित कराया व समाज कि मजबूती के लिये कार्य करने का अहवान् किया वहीँ सभी मुख्य अथिति यों को शाल पहना कर व पुष्प गुछ भेंट कर स्वागत किया वहीँ राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा जगह जगह सब को भजन कीर्तन व विचार घोंसती द्वारा जोड़ा जा रहा है और सभी से महा पुरषों के जीवन से प्रेणा लेनी चाहिए,वहीँ सफाई कर्मियों को बीमा लाभ दिलवाने के लिये वित्त मंत्री व सहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्गरवाल का आभार जताया वहीँ सफाई कर्मियों को नियमित करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, आपदा प्रबन विभाग के अध्यक्ष विनय रोहिला, अशोक वर्मा, सिद्धांर्थ उमेश अग्गरवाल,हरीश सिसोदिया, राजेश संकर बिट्टू, सतीश आजाद, विकास वर्मा, मोहन चंद, विपिन चंचल मदन वाल्मीकि, सुनील सिलेलन, विशाल आदि मौजूद रहे।

राजेश राजोरिया द्वारा मंच का संचालन किया।  वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्गरवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाता है उन्होंने कहाँ कि लगातार 24 वर्षों से समाज कि मजबूती के लिये कार्य कर रहा है, उन्होंने कहाँ कि आज कहीं थूक क्लचर कहीं यूरिन क्लचर पनप रहा है जो कि दूषित मानसिकता के तहेत किया जा रहा है जो कि बिलकुल अनुचित है, उन्होंने कहाँ कि भाजपा सरकार लगातार sc समाज के लिए विशेष कार्य कर रही है जिसमें सरकार ने 500रुपए प्रति दिन मान देय देने का कार्य भाजपा सरकार ने ही किया उन्होंने कहाँ कि करोना काल में पर्यावरण मित्रो के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button