एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस बार भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को पोस्टिक आहार वितरित किया।
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस बार भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को पोस्टिक आहार वितरित किया।
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस बार भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को पोस्टिक आहार वितरित किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 22 मार्च 2024
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर के नेतृत्व में एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के सदस्यों ने टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को माह मार्च का पोस्टिक आहार बांटा।
इस माह 20 रोगियो को राशन बाटा गया।
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट संस्था ने आज प्रेमनगर, केहरी गाँव , नया गाँव पालियो मंडूवाला, मद्रासी कॉलोनी, रीठा मंडी में पौस्टिक आहार वितरित किया।
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर और उनके सहयोगियो वा अनुभवी परामर्श दाता द्वारा सभी रोगियो के परिवार वालों को भी टीबी के इलाज, बचाव की जानकारी दी गई।
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर यह बताया की ये अभियान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत बाटा जा रहा ताकि कोई भी टीबी से ग्रस्त न हो।
हमारा मकसद 2024 में उत्तराखंड को टी बी से मुक्त करना है।
एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर ने बताया की हम लोगो को टीबी की जानकारी देते है क्योंकि जानकारी ही बचाव है।
संस्था को एक वर्ष पूरा हो गया है तथा संस्था बस्तियों में लोगो को टीबी के प्रति जागरूक कर रही है तथा स्कूल के बचो को शिक्षित कर रही है ताकि टीबी जड़ से खत्म होने पाए।
इस कार्यक्रम में एग्नेस कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर, श्री अजय बिस्ट, श्रीमती आइरिस , कुमारी नेहा,अनुज शर्मा,जोया खान आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।