रुद्रपुर में इंचार्ज संदीप पिलखवाल द्वारा सिख युवक के साथ किये गये दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की।
रुद्रपुर में इंचार्ज संदीप पिलखवाल द्वारा सिख युवक के साथ किये गये दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की।
रुद्रपुर में इंचार्ज संदीप पिलखवाल द्वारा सिख युवक के साथ किये गये दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की।
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 19 सितम्बर 2024
राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने आज चखुवाला स्थित कार्यलय में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया की सोसल मीडिया में जिस प्रकार वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की किस प्रकार एक वर्दीधारी ने वर्दी के नशे में आकरण ही सिख युवक से आकरण ही विवाद कर उसके ककारों एवं पगड़ी पर विवाद खड़ा कर देता है। राष्ट्रवादी सिख मोर्चा के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा की मात्र लाइन हाजिर कर देने से सिख समाज संतुष्ट होने वाला नहीं है तत्काल उपरोक्त चौकी इंचार्ज संदीप पिखवाल को सस्पेंड कर उन पर धार्मिक भवनाओ को आहत करने का मामला दर्ज होना चाहिए और कोई भी महत्व पूर्ण जिम्मेदारी ऐसे अधिकारी को नहीं देनी चाहिए जो ना धार्मिक संस्कारो को ना मानकर गैर जरूरी विवाद करे साथ ही जन भावनाओं का भी अपमान कर रहा है राज्य सरकार व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को इसका तत्काल सज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।
रेस कोर्स के निर्वार्तमान पार्षद व बीजेपी नेता देवेंद्र पाल मोंटी ने कहा कि अभी तक सिख समाज राहुल गाँधी के अमरीका में दिये गये बयानों को लेकर काफी रोषित है, वहीँ दूसरी और रुद्रपुर में चौकी इंचार्ज का व्यवहार सिख समाज को आक्रोषित कर रहा है।
इस अवसर पर हरप्रीत सिंह काका, तलवेन्द्र सिंह, डीपी सिंह, गुरजीन्दर सिंह आनंद, हरभजन सिंह रॉयत, मनोहर सिंह, कुलबीर कौर चन्नी, गुरदीप कौर आदि मौजूद थे।