उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में बहुउद्देशीय / न्यू मोड्यूल शिविर का आयोजन मा० कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी तथा न्यायमूर्ति आलोक महरा जी की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में बहुउद्देशीय / न्यू मोड्यूल शिविर का आयोजन मा० कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी तथा न्यायमूर्ति आलोक महरा जी की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में बहुउद्देशीय / न्यू मोड्यूल शिविर का आयोजन मा० कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी तथा न्यायमूर्ति आलोक महरा जी की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 14 अगस्त 2025
सचिव/ सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नई अवगत कराया है कि मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में बहुउद्देशीय / न्यू मोड्यूल शिविर का आयोजन कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कालसी, जिला देहरादून में 17.08.2025 (रविवार) को समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक किया जाएगा ।
शिविर बहुउद्देशीय प्रकृति का है, जो मा० कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी तथा न्यायमूर्ति आलोक महरा जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा, जिसमें मा० जिला न्यायाधीश जनपद देहरादून प्रेम सिंह खिमाल , सदस्य सचिव, मा० उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल प्रदीप मणि त्रिपाठी जी तथा जनपद देहरादून के समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
उक्त शिविर में नालसा की दो स्कीम NALSA (Legal Services to Senior Citizens) Scheme, 2016 तथा NALSA (Legal Services to Victims of Acid Attacks) Scheme, 2016 पर आधारित हैं, जिसमें जनपद देहरादून के विभिन्न विभागों द्वारा भी अपनी लाभदायक योजनाओं के साथ प्रतिभाग किया जायेगा। इस शिविर में चिकित्सीय परीक्षण, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयों का वितरण आदि किया जायेगा तथा ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज द्वारा भी मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा तथा कई टेस्ट भी मौके पर करके मुफ्त में दवाईयों का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारियों से पीडित व्यक्तियों की आगे इलाज में भी सहायता की जायेगी। उक्त शिविर में विभिन्न विधिक विषयों के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी तथा योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और विभिन्न विभागों के कई प्रकार के प्रमाण-पत्र मौके पर ही बनाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त कई स्कूली बच्चों, महिलाओं, श्रमिकों, वरिष्ठ नागरिकों को भी निःशुल्क सामग्रियों का वितरण किया जायेगा।