जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 29 मार्च 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान के निर्देशानुसार स्वीप कोर कमेटी को आवंटित किए गए न्यून मतदाता प्रतिशत बूथ के क्रम में बूथ संख्या 124 कमरा नं 03 यमुना बाल शिक्षा सदन यमुना कालोनी का भ्रमण जिला कार्यक्रम अधिकारी/ सहायक नोडल स्वीप द्वारा किया गया।
उक्त बूथ पर कम वोट का कारण जानने पर अवगत कराया गया कि उक्त बूथ पर समस्त वोटर सरकारी कर्मचारी हैं तथा सरकारी आवास में रहते हैं। अधिकांश वोटर अन्यंत्र स्थानों पर पोस्टिंग हैं जबकि परिवार यहां निवास करता है बाहर पोस्टेड कर्मचारी वोट डालने नहीं आ पाते हैं और उनका पोस्टल बैलेट भी प्राप्त नहीं होता है। इसके अतिरिक्त कुछ कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं जो कभी यहां और कभी अन्यत्र चले जाते हैं जिस कारण उनका वोट भी नही डल पाता है।
उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान शपथ दिलवाने तथा 18$ मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय की पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान अपील वितरण के पश्चात कुछ घरों में रह रहे कर्मचारियों से उनके घर जाकर उनसे अपील की गई कि वो स्वयं भी वोट डालने जाएं साथ ही अपने आस पास रहने वाले मतदाताओं को भी वोट डालने साथ लेकर जाएं तथा बाहर रह रहे अपने साथी कर्मचारियों को भी फोन कर पोस्टल बैलेट अथवा सीधे मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की संयुक्त टीम बनाते हुए निर्देशित किया गया कि वो यहां निवास कर रहे कर्मचारियों से वार्ता कर उनके साथी कर्मचारी जो बाहर पोस्टेड हैं उनके मोबाइल नम्बर प्राप्त करें और उन्हें प्रत्येक दशा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अथवा सीधे जो संभव हो मतदान के लिए प्रेरित करें ।
इसके अतिरिक्त आज ग्राम पचांयत आदूवाला वि.स. क्षेत्र -सहसपुर, विकासखंड – विकासनगर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बोक्सा जनजाति के बीच मतदाता जनजागरुकता अभियान चलाया गया , जिसमें बूथ सं 9 एंव 10 में मतदाताओं के द्वारा सक्षम एप डाउनलोड कराया गया । 85$ वृद्धजन , दिव्यांगजन और पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ ग्रहण करायी गई।
जिला विकास अधिकारी विधानसभा कैन्ट के क्षेत्र में डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, तथा युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के संदेश वाले पोस्टाकार्ड वितरित किये गए।