होमगार्ड जवान चंद्र मोहन यादव ने समझदारी का परिचय देते हुए गैलॉर्ड बेकरी के गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए अग्नि शामन कि गाड़ी को बुलाया।
होमगार्ड जवान चंद्र मोहन यादव ने समझदारी का परिचय देते हुए गैलॉर्ड बेकरी के गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए अग्नि शामन कि गाड़ी को बुलाया।
होमगार्ड जवान चंद्र मोहन यादव ने समझदारी का परिचय देते हुए गैलॉर्ड बेकरी के गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए अग्नि शामन कि गाड़ी को बुलाया।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2024
आज सुबह 5:00 बजे के करीब देहरादून के दिल घंटा घर में स्थित गैलॉर्ड बेकरी के गोदाम जो कि घंटा घर कि तंग गली में है अग्नि कि घटना को होम गार्ड के जवान चन्दर मोहन यादव ने आपनी सूझ भुज के साथ ना केवल अग्नि समन गाड़ी को तत्काल बुला कर आपने सहास के द्वारा बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया क्यों कि ना केवल गायलॉर्ड बेकरी अपितु इसके आस पास टीवी फ्रिज व कपड़े कि दुकानों के साथ इलहाबाद बैंक भी स्थित है अगर समय रहते ड्यूटी कर लोट ते होम गार्ड ने सहास व समझदारी ना दिखाई होती तो ये हादसा बड़ा रूप भी लें सकता था।
प्रत्याक्ष दर्शी जहाँ इसे शॉक सर्किट तो कोहि जार्नेटर कि चिंगारी से लगी आग बता रहा था खैर जाँच में जो भी निकले परन्तु देहरादून इक बार फिर भीषण अग्नि कांड से बंच गया है वहीँ दुकान दारों एवम बैंक द्वारा होम गार्ड चन्दर मोहन यादव को सुक्रिया कहाँ गया।