जी.आर.डी. की फ्रेशर पार्टी में पुराने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्मो के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
जी.आर.डी. की फ्रेशर पार्टी में पुराने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्मो के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
जी.आर.डी. की फ्रेशर पार्टी में पुराने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्मो के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2024
राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून में आज पुराने छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यकर्मो के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।
समारोह का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन सरदार राजा सिंह, वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय एवं महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित करके किया।
छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से बदलते औधोगिक एवं शैक्षणिक परिवेश में नवीनतम अनुसधान एवं तकनीकियों से सुसज्जित होकर ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने को कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। विभिन्न प्रतिभागियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, नाटक आदि प्रोग्रामो के माध्यम से सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर मशहूर बॉलीवुड गायिका अनामिका ने अपने मशहूर गानों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया।
प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए श्रीमती डॉली ओबेरॉय ने कहा कि ” हमारा कॉलेज इंडस्ट्री के हिसाब से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट देती है, हमारा मानना है कि बच्चों को मल्टीटास्किंग होना चाहिए जिससे वे हर तरह के काम को बड़ी ही आसानी से हैंडल कर सकें और जिस संस्थान से जुड़े वहां पर भी एक एसेट के रूप में कार्य करें।
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, सुरजीत कौर, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी, रजिस्ट्रार के.के. राणा, फाॅर्मेसी निदेशक, प्रो0 (डाॅ0) अरविन्द नेगी, डॉ. प्रांशु, डीन एकेडमिक, डॉ. सोहन सिंह रावत, परमजीत सिंह, एवं डॉ. दिव्या नेगी (प्रबंधन निदेशक), डॉ. करुणाकर झा (निदेशक कॉर्पोरेट मामले) के साथ-साथ नाॅन टीचिंग कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।