उत्तराखंड

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)-देहरादून को पत्र के माध्यम से बताया कि डोईवाला विकासखंड में कार्यरत शिक्षकों को अधिकतम 9 विशिष्ट अवकाश संचित किए जा रहे हैं ।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)-देहरादून को पत्र के माध्यम से बताया कि डोईवाला विकासखंड में कार्यरत शिक्षकों को अधिकतम 9 विशिष्ट अवकाश संचित किए जा रहे हैं ।

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक)-देहरादून को पत्र के माध्यम से बताया कि डोईवाला विकासखंड में कार्यरत शिक्षकों को अधिकतम 9 विशिष्ट अवकाश संचित किए जा रहे हैं ।

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 28 फरवरी 2025

विनम्र निवेदन यह है कि राजकीय शिक्षकों को दिनांक 5 सितम्बर 2016 के शासनादेश संख्या – 196/XXVII(7) 50 (24)/2016 वित्त (वे०आ०- सा०नि०) अनुभाग – 7 व शासनादेश दिनांक 15 सितम्बर 2016 संख्या -XXVII (7) 50 (24)/2016 वित्त (वे० आ०- सा०नि०) अनुभाग -7 और 21 सितम्बर 2016 के शासनादेश संख्या -213/XXVII (7) 50 (24)/2016 वित्त (वे०आ०- सा०नि०) अनुभाग – 7 के (प्रति संलग्न द्वारा प्रत्येक वर्ष 3 विशिष्ट अवकाश प्रदान किए गए हैं, इन आदेशों के अनुपालन में दिनांक 28 सितम्बर 2016 को निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा भी पत्र जारी किया गया था। इन आदेशों में स्पष्ट है कि अनुपयुक्त विशिष्ट अवकाश प्रत्येक वर्ष की समाप्ति पर संचित होगा एवं आपके कार्यालय आदेशानुसार पत्रांक – प्र०राज० बे0-/9650 / 2022-23 दिनांक 03 मार्च, 2023 जनपदान्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के विशेष अवकाश संचित एवं प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश हैं ।परन्तु जिला संगठन के संज्ञान में डोईवाला के अनेक – अनेक शिक्षकों के द्वारा अवगत करवाया गया है कि, जनपद देहरादून के विकासखण्ड डोईवाला में अधिकतम 9 विशिष्ट अवकाश ही संचित किए जा रहे हैं और उक्त अवकाश का कोई लेखा भी अद्यतन नहीं किया जा रहा है, जो कि विशिष्ट अवकाश के सम्बंध में समय समय पर जारी शासनादेश का उल्लंघन है। तथा आपके कार्यालय से पूर्व में जारी निर्देशों का भी अनुपालन नहीं हो रहा है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि, आप जनपद देहरादून के विकासखण्ड डोईवाला को विशिष्ट अवकाश स्वीकृति के समय शासनादेश का अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित करने की कृपा कीजियेगा।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button