भारी वर्षा से तहसील विकासनगर के ग्राम मिश्रास पट्टी के अन्तर्गत मजरा बटोली में सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणो अनुरोध पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मार्ग को दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए।
भारी वर्षा से तहसील विकासनगर के ग्राम मिश्रास पट्टी के अन्तर्गत मजरा बटोली में सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणो अनुरोध पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मार्ग को दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए।
भारी वर्षा से तहसील विकासनगर के ग्राम मिश्रास पट्टी के अन्तर्गत मजरा बटोली में सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणो अनुरोध पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने मार्ग को दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 अक्टूबर 2024
तहसील विकासनगर के ग्राम मिश्रास पट्टी के अन्तर्गत मजरा बटोली में मानसून काल में भारी वर्षा से सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणो द्वारा शीघ्र सम्पर्क मार्ग को सुचारू किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल ने उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुये वास्तविक स्थिति से अवगत कराने तथा आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी विकासनगर की अध्यक्षत में टीम का गठन करते हुये संयुक्त जांच किये जाने के निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी विकासनगर, अधि०अभि० प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० देहरादून, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, सहा० भू- वैज्ञानिक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग देहरादून, रा०उप०नि० मिश्रास पट्टी एवं रा० नि० झाझरा ग्राम मिश्रास पट्टी के मजरा बटोली में उपस्थित हो कर भू-धंसाव से सम्बन्धित जांच / सर्वेक्षण किया गया। गांव में पहुँचने का रास्ता शेरूवाला खाला से होकर जाता है, अत्यधिक वर्षा के कारण त्वरित बाढ से उक्त खाले में लगभग 50 मीटर गहरी व 60 मीटर चौडी खाई बन गयी जिस कारण गांव में अवागमन का रास्ता पूर्ण रूप से अवरूध हो गया था। जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशोनुसार मार्ग को सुचारू / दुरूस्त किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।