उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला, कालसी में शिक्षकों को वेतन का मैसेज आया, पर खातों में नहीं आई धनराशि।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला, कालसी में शिक्षकों को वेतन का मैसेज आया, पर खातों में नहीं आई धनराशि।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डोईवाला, कालसी में शिक्षकों को वेतन का मैसेज आया, पर खातों में नहीं आई धनराशि।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 08 जनवरी 2025
देहरादून हर बार की तरह इस माह भी शिक्षक वेतन को लेकर परेशान हैं। इस बार समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें बीती तीन जनवरी को ट्रेजरी की ओर से वेतन को लेकर मैसेज आ गया था, लेकिन अभी तक खाते में पैसा नहीं आया है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों को बताया कि कालसी एवं डोईवाला विकासखंड में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को मंगलवार तक वेतन नहीं मिला है।
हर माह समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता है। जिससे शिक्षकों में भारी रोष है।
जिलाध्यक्ष देहरादून ने कहा कि निकाय चुनाव ड्यूटी के दौरान भी शिक्षक वेतन को लेकर परेशान हो रहे हैं। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। उन्होंने मांग की कि विभागीय अधिकारी संज्ञान लें और बुधवार तक वेतन जारी करें साथ ही जिम्मेदार अधिकारी इस बात की व्यवस्था शीघ्र करें कि हर माह समग्र शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों का वेतन हर हाल में प्रत्येक माह के प्रथम दिन खातों में हस्तानानंतरित हो जाए।