देहरादून शिव सेना जिला सचिव लोकेंद्र पांडे ने मिठ्ठी बेहड़ी परवाल मोटर मार्ग क्षेत्र में अवैध व ओवरलोड भारी वाहनों के संचालन पर नियंत्रण हेतु पुलिस चौकी स्थापित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
दुर्घटना में एक नवयुवक की मृत्यु अवैध ओवरलोडेड ट्रैक्टर की टक्कर से हो गई थी

देहरादून शिव सेना जिला सचिव लोकेंद्र पांडे ने मिठ्ठी बेहड़ी परवाल मोटर मार्ग क्षेत्र में अवैध व ओवरलोड भारी वाहनों के संचालन पर नियंत्रण हेतु पुलिस चौकी स्थापित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 26 नवंबर 2025
मिठ्ठी बेहड़ी परवाल मोटर मार्ग (कालिपुलिया, ग्राम उम्मेदपुर) क्षेत्र में अवैध व ओवरलोड भारी वाहनों के संचालन पर नियंत्रण हेतु पुलिस चौकी / जाँच चौकी स्थापित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
लोकेंद्र पांडे ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हाल ही में मिठ्ठी बेहड़ी परवाल मोटर मार्ग, कालिपुलिया के निकट, ग्राम उम्मेदपुर क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की चिंताजनक घटनाएँ हो रही हैं। विशेषतः एक दुखद एवं घातक दुर्घटना में एक नवयुवक की मृत्यु अवैध ओवरलोडेड ट्रैक्टर की टक्कर से हो गई।
इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण—
✅ बिना नंबर प्लेट के भारी मोटर वाहन
✅ ओवरलोडेड ट्रैक्टर–ट्रॉली
✅ बिना निगरानी के दिन–रात आवागमन
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि—
उपरोक्त क्षेत्र में एक पुलिस चौकी / चेक पोस्ट की स्थापना की जाए।
कम से कम दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि ऐसे भारी वाहनों की प्रभावी निगरानी हो सके।बिना नंबर प्लेट, अवैध गतिविधियों में संलिप्त एवं ओवरलोडेड वाहनों पर विशेष रोक लगाई जाए।
भारी वाहनों को रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक ही उक्त मार्ग में प्रवेश की अनुमति दी जाए।स्थानीय निवासियों को उक्त प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका समुचित ध्यान रखा जाए।आपकी त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित हो सकेगी।
यह ग्यापन श्री रवि गैरोला, जिला अध्यक्ष, देहरादून शिव सेना के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया जा रहा है।अतः आपसे आवश्यक एवं शीघ्र कार्यवाही करने का विनम्र आग्रह है।
ज्ञापन देने वालों में अरुण गैरोला, रंजीत सक्सेना, लोकिंदर पांडे, मनीष पेनौली, बसंती देवी, पूजा शर्मा, संगीता खत्री, बसंती सकलानी, सुमन गैरोला आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




