कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, नाम दिया न्याय पत्र, किया 25 गारंटियों का एलान।
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, नाम दिया न्याय पत्र, किया 25 गारंटियों का एलान।
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, नाम दिया न्याय पत्र, किया 25 गारंटियों का एलान।
उत्तराखंड (देहरादून ) शुक्रवार, 05 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र रिलीज कर दिया। इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया । घोषणापत्र में कांग्रेस ने बड़े चुनावी वादे किए । कांग्रेस हाईकमान ने अपने घोषणापत्र से मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार भी किया। सरल शब्दों में कहें तो कांग्रेस ने केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई योजनाएं और भविष्य की प्लानिंग को भी खत्म करने के इरादे जाहिर कर दिए। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव तय समय पर ही करवाएंगे। इसके अलावा मतदान ईवीएम के जरिए होंगे, लेकिन वीवीपीएटी की पर्ची से मिलान किया जाएगा। ऐसे ही 10वीं अनुसूची में संसोधन का वादा। इसके तहत दलबदल करने पर विधानसभा या संसद की सदस्यता खुद समाप्त हो जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस ने जांच एजेंसियों पर भी शिकंजा कसने का एलान किया है।
इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भले ही अभी प्रचार के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले आक्रामक अंदाज में नहीं आ पाई है। कांग्रेस ने 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण चुनाव से 14 दिन पहले घोषणापत्र जारी किया है। इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया गया है।