द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में चतुर्थ मैसी सूकियास मैमोरियल अंतर विद्यालय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता सिम्पोजियम में कर्नल ब्राउन स्कूल ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया।
द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में चतुर्थ मैसी सूकियास मैमोरियल अंतर विद्यालय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता सिम्पोजियम में कर्नल ब्राउन स्कूल ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया।

द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में चतुर्थ मैसी सूकियास मैमोरियल अंतर विद्यालय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता सिम्पोजियम में कर्नल ब्राउन स्कूल ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 15 नवंबर 2025
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में चतुर्थ मैसी सूकियास मैमोरियल अंतर विद्यालय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता सिम्पोजियम में कर्नल ब्राउन स्कूल ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया जबकि सेंट थॉमस कॉलेज को उप विजेता रहा।
शनिवार को न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में चतुर्थ मैसी सूकियास मैमोरियल इंटर स्कूल अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता सिम्पोजियम 2025 का आयोजन किया गया और इस अवसर पर हमें नफरत भरे भाषाओं को रोकने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित करना चाहिए विषय निर्धारित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत निर्णायक दून ब्लॉसम स्कूल की अंग्रेजी विभाग की प्रमुख पारूल कपिल एवं लनटैंस्टिक ई- एजुकेशन की निदेशक व लेखिका दीपांजलि सिंह रही।
इस अवसर पर छात्रों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में शानदार भाषण देते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बखूबी तरीके से अपने भाषणों के माध्यम से प्रदर्शित किया और किसी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नुकसान को बखूबी तरीके से प्रस्तुत किया और कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता की ओर सजग रहना चाहिए जिससे सभी अपने विचारों का आदान प्रदान कर सके।
इस दौरान कर्नल ब्राउन स्कूल के सुभांग शर्मा को विषय के पक्ष मे सर्वश्रेष्ठ वक्ता और सेंट थॉमस कॉलेज की हिमानी को विषय के विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया। निर्णायक पारूल कपिल ने कहा कि सभी प्रतिभागी उनकी नजर में विजेता रहे है। निर्णायक दीपांजलि सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का दददेश्य सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं है, बल्कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही एक बहत बड़ी ताब है।
इस अवसर पर स्कूल की सलाहकार चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में मेजबान द हैरिटेज स्कूल, राजा राम मोहन राय एकेडमी, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, सेंट थॉमस कालेज, माउंट फोर्ट एकेडमी, कर्नल ब्राउन स्कूल, शालिनी मैमोरियल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
वहीं वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापिका ऋचा कोहली ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डाक्टर डॉ.अंजू त्यागी, कनिष्ठ समन्यवक सारिका जैन के साथ ही विभिन्न स्कूलों के शिक्षिक, शिक्षिकायें, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।



