नागरिक सुरक्षा संगठन ने जिलाधिकारी, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी,मुख्य अभियंता,पीडब्ल्यूडी को पथरी बाग,THDC कॉलोनी में सीवरेज कार्यों के साथ बनाई गई दो समानांतर कंक्रीट की सड़कों के सम्बन्ध में पत्र लिखा।
नागरिक सुरक्षा संगठन ने जिलाधिकारी, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी,मुख्य अभियंता,पीडब्ल्यूडी को पथरी बाग,THDC कॉलोनी में सीवरेज कार्यों के साथ बनाई गई दो समानांतर कंक्रीट की सड़कों के सम्बन्ध में पत्र लिखा।
नागरिक सुरक्षा संगठन ने जिलाधिकारी, मुख्य वन संरक्षण अधिकारी,मुख्य अभियंता,पीडब्ल्यूडी को पथरी बाग,THDC कॉलोनी में सीवरेज कार्यों के साथ बनाई गई दो समानांतर कंक्रीट की सड़कों के सम्बन्ध में पत्र लिखा।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
उत्तराखंड शहरी विकास क्षेत्र प्राधिकरण द्वारा(पीडब्ल्यूडी के स्वामित्व की सड़क)पथरी बाग,THDC कॉलोनी में सीवरेज कार्यों के साथ बनाई गई दो समानांतर कंक्रीट की सड़कों में से एक सड़क के साथ स्थित तीन फीट चौड़े भूखंड को जोड़ने के प्रयास पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग। (2)प्रस्तावित निर्माण पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर हो रहा है। इस क्षेत्र में होते जल भराव( ड्रेनेज सिस्टम की संभावना न होने के कारण) कच्चे भूखंड के सिवाय अन्य कोई विकल्प जल भराव से निजात का नहीं है।(3) प्रस्तावित निर्माण से अन्य दूसरी सड़क पर जल भराव दुगना होगा जिसकी निकासी आसान नहीं होगी और आमजन को कठिनाई होगी। (4)सड़कों का स्वामित्व पीडब्ल्यूडी का है! सरकारी संपत्ति पर गैर सरकारी निर्माण नियमों के विरुद्ध है। (5)संबंधित कच्चे भूखंड में पर्यावरण के संरक्षण हेतु लगे 10 साल पुराने वृक्षों को छती होगी। उपरोक्त प्रकरण पर आपके विभाग से अनुरोध है की तत्काल जांच कर कर अवैध रूप से प्रस्तावित निर्माण कार्य पर रोक लगाने की कृपा करें।