भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जा कर पार्टी प्रत्याशी माहरानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिये वोट व समर्थन क़ी अपील की।
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जा कर पार्टी प्रत्याशी माहरानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिये वोट व समर्थन क़ी अपील की।
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जा कर पार्टी प्रत्याशी माहरानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिये वोट व समर्थन क़ी अपील की।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 08 अप्रैल 2024
आज देहरादून महानगर के करनपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले वार्ड 17 चुक्खुवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जा कर पार्टी प्रत्याशी माहरानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिये वोट व समर्थन क़ी अपील क़ी।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा नेता सतेंद्र भंडारी ने कहा क़ी भाजपा क़ी विचारधारा साफ है जिसमें सदैव राष्ट्र को प्रथम स्थान पर रख कर सर्व समावेशी समाज क़ी परिकल्पना रख सब को समान नागरिक अधिकार क़ी बात को प्रमुखता से स्थान देती है जब क़ी अन्य दलों में परिवार प्रथम व केवल एक वर्ग विशेष के तुष्टिकरण क़ी नीति को प्रमुखता दी जाती है जब क़ी भाजपा सरकार सब का साथ व सबका विकास के लिये जानी जाती है और विकसित भारत क़ी आधारशिला को मजबूती देने का कार्य केवल भाजपा सरकार ही पूर्ण कर सकती है।
इस अवसर पर सतीश कपूर, हरीश नारंग, सौरव डोभाल, कुलदीप सिंह ललकार, अमित वर्मा, दीपा शाह, अरुण शाह, राहुल सोनकर, श्याम सुन्दर, रवि शर्मा, मीना शर्मा, सचिन सोंधी, सुरेश शाह, कुलदीप काला, जगदीश पोखरियाल, कृष्ण गोपाल रुहेला,लक्ष्मी पाल आदि अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।