उत्तराखंड

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  मंत्रिमंडल की बैठक ।

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  मंत्रिमंडल की बैठक ।

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  मंत्रिमंडल की बैठक । 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 11 मार्च 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट की इस अहम बैठक मे महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

1. अटल आयुष्मान योजना में डायलईसिस सेंटरो में अब 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति होगी।

2. कौशल विकास विभाग में work फाॅर्स प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ हुआ अब 630 करोड़ रूपए का ये प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ, ये कई आईटीआई बनाते है।

3. लखवाड़ परियोजना में पुनर्नस्थापना मामले में भी हुई स्वीकृति।

4. महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है कि उड़ान योजना के अंतर्गत समूह ख के अलावा समूह ग के अधिकारियो को इस योजना के तहत घूमने की प्राथमिकता।

5 .शहरी विकास विभाग के तहत गढ़ी नेगी काशीपुर को नगर पंचायत का दर्जा।

6.उच्च शिक्षा में PHD के बच्चो को अब 100 शोधार्थियों को 5 हजार रुपये महीना छात्रवृत्ति दी जाएगी

7. शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए B,ED की डिग्री मान्य नहीं होगी प्राथमिक शिक्षक के लिए BElEd होगा अनिवार्य।

8. हेली दर्शन कार्यक्रम शुरू होगा कैलाश ॐ पर्वत के लिए शुरू होगी योजना 4 night 5 डे का पैकेज 6 माह के लिए।

9. इन्वेस्टर समिट के तहत हर्रा वाला और हरिद्वार में अस्पताल।

10. अटल आयुष्मान योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में डायलसिस सेंटर पर 100% प्रतिपूर्ति सरकार देगी।

11. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से 630 करोड़ का होगा वर्कफोर्स डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट। कैबिनेट की मंजूरी। पहले 450 करोड़ था।

12. आईटीआई समेत तमाम काम होने से लखवाड़ परियोजना के तहत विस्थापन नीति को मंजूरी।

13. उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति के प्रख्यापन को मंजूरी। यू्आईडीबी संचालित करेगा। 2030 तक कि नीति है। निवेश की न्यूनतम सीमा अलग अलग रखी गई है। सब्सिडी की सीमा कुल निवेश का 25% या 100 करोड़ होगी।

14. राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान देहरादून और अल्मोड़ा की सेवा नियमावली को मंजूरी।

15. गढ़ी नेगी क्षेत्र काशीपुर को नगर पंचायत बनाया।

16. 100 छात्रों को 5000 प्रति माह, जो पीएचडी कर रहे हों, कहीं और से कोई स्कॉलरशिप न मिल रही हो।

17. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड की अनिवार्यता खत्म।

18. पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, ओम पर्वत का 5 दिवसीय हेली दर्शन होगा। छह माह के लिए ट्रायल होगा। पैकेज टूर होगा। पर्यटन विभाग के इस प्रस्ताव पर मुहर।

19. कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला और मातृ हॉस्पिटल पीपीपी मोड में चलेगा।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button