देहरादून धर्मपुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी का बढ़ रहा कुनबा।
प्रतिष्ठित लोगों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा

देहरादून धर्मपुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी का बढ़ रहा कुनबा।
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 16 जनवरी 2026
आज धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व में समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा है, जिसमें मुख्य रूप से आल इंडिया क्रिश्चियन कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉस्टर शैली जी पंकज अग्रवाल जी, एंड. राजू वर्मा जी ललित मोहन सिंह, सुबोध पोखरियाल, आदर्श कुमार आदि दर्जनों लोगों ने पार्टी की रिती निती पर विश्वास जताया।
योगेन्द्र चौहान ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग हैं और संविधान में सभी धर्मों को बराबर अधिकार दिए हैं और उनके प्रचार प्रसार का भी हक संविधान ने ही दिया है, मगर भाजपा सरकार के पाले हुए गुंडे प्रदेश और देश में अल्पसंख्यकों पर कभी मुस्लिम धर्म तो क्रिश्चियन धर्म पर और उनके धर्म स्थलों पर बार बार प्रहार करते हैं जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं अब आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी देहरादून उत्तराखंड में ये सब बर्दाश्त नही करेगी हमारे नेता नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी भी संविधान की मजबूती के लिए हर जाति धर्म के लोगों की सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करते हैं।
पास्टर शैली ने कहा कि हम किसी की बुराई भलाई नहीं कर रहे हैं मगर इस सरकार में अल्पसंख्यकों पर खासकर मुस्लिम और क्रिश्चियनों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और हमने देखा है भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी हर शोषित पीड़ित के लिए लड़ती है इसलिए हमने अपने साथियों सहित आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील सैनी, दिपक शर्मा, संदीप कुमार, आशीष कुमार, सन्नी थापा, ओमप्रकाश जी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।




