उत्तराखंड के नेतृत्व में कलर बेल्ट सेमिनार में अलग-अलग स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड के नेतृत्व में कलर बेल्ट सेमिनार में अलग-अलग स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड के नेतृत्व में कलर बेल्ट सेमिनार में अलग-अलग स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
उत्तराखंड के नेतृत्व में कलर बेल्ट सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून के अलग-अलग स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका रविंद्र परमार एन आई एस कोच के द्वारा निभाई गई। जिसमें व्हाइट से येलो पट्टिका में संस्कार बिष्ट इनाया मिश्रा, विराज मिश्रा, अच्युतम शर्मा, समर्थ गंगोला, हर्षवर्धन, यशवर्धन, शिरीन अमायरा, कुनिका राणा, सोनाक्षी त्रिपाठी, अवि मल्होत्रा, यथार्थ, अर्श त्यागी, यश भट्ट, सारव सिंह चौहान, ने पीली पट्टिका प्राप्त की पीली से हरी पट्टिका में अरूण्य असिन, दिशान मिश्रा, करुण्य साहनी, विवान अरोड़ा, रियांश तोमर, कियान रजोरिया, गायत्री पवार, ईशान, श्रीजीत ,आरवी सिंह, समर रहत ने हरि पट्टिका प्राप्त की हरी से हरी प्रथम पट्टिका में भव्य पंत, संवि भट्ट, जयेश रावत, सहारा अमेरिया, सर्वज्ञ, शौर्य खंड्री, सक्षम ने हरी प्रथम पट्टिका प्राप्त की हरि प्रथम से नीली पट्टिका में तक्ष चमोला वाणी ने नीली पट्टिका प्राप्त की नीली से नीली प्रथम पट्टिका में अक्षित शर्मा, प्रज्वल रावत ,साक्षी रावत ,हर्षित नेगी ,आरुष शर्मा ,प्रियांशी गुरकीरत ने नीली प्रथम पट्टिका प्राप्त की लाल से लाल प्रथम पट्टिका में यशवर्धन बिष्ट ने लाल प्रथम पट्टिका प्राप्त की सभी खिलाड़ियों के पट्टिका प्राप्त करने पर ताइक्कांडो उत्तराखंड के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा ने सबको बधाई दी। और बताया कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में गढ़वाल कप का प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसका आयोजन ताइकांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेत्व में ताइक्कांडो उत्तराखंड करेगा। मैं सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं अभी से तैयारी में जूट जाएं ताकि प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करके अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सके।