उत्तराखंड

76 वां गणतंत्र दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी रायपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चामासारी रायपुर में धूम धाम से मनाया।

76 वां गणतंत्र दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी रायपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चामासारी रायपुर में धूम धाम से मनाया।

76 वां गणतंत्र दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी रायपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चामासारी रायपुर में धूम धाम से मनाया।

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 27 जनवरी 2025

26 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी रायपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चामासारी रायपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। दोनों ही विद्यालयों में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गयी।सभी बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने अपने हाथों में लेकर शान से तिरंगा फहराते हुए प्रभात फेरी देश भक्ति के नारों से संपन्न हुई । वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी रायपुर में बच्चों के साथ साथ विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सादयों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम बच्चों एवं अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत किए गये। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती संतोष रावत के द्वारा उपस्थित अभिभावकों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके मध्य भारत एक गणराज्य और भारत के संविधान के विकास की व्यख्या भी की गयी। वहीं सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा आज के दिन भारत की आजादी की लड़ाई में शहीद अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के द्वारा अनेक रंगा रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए गये।

विद्यालय की छात्रा रिया द्वारा संविधान और भारत एक गणतान्त्रिक देश पर अपने सुन्दर विचार रखे गये वहीं माधवी द्वारा हिंदी में भारत की आजादी पर एक निबंध सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया। आज गणतंत्र दिवस के अत्यंत सौभाग्यशाली दिन के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून के जिलाध्यक्ष द्वारा हंस कल्चरल सेंटर से विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत समस्त बच्चों हेतु सर्दी से बचाव हेतु गर्म स्वेटर की मांग की गयी। जिसका हर समय की तरह हंस कल्चर सेंटर देहरादून के मुख्य अधिकारी द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए देहरादून जनपद के डोईवाला, ऋषिकेश नगर, सहसपुर, रायपुर, कालसी एवं चकराता के पंजीकृत छात्रों को गर्म स्वेटर प्रदान किए गये इसके साथ ही पौड़ी के कोटद्वार क्षेत्र और टिहरी जनपद और रुद्रप्रयाग के कुछ विद्यालयों हेतु भी गर्म स्वेटर भेजें गये । इससे पूर्व अनेक विद्यालयों के छात्रों द्वारा ड्राइंग और पेंटिंग कर परम पूज्यनीय श्रीमती मंगला माता जी और श्रीमान भोले महाराज जी का हृदय से आभार भी प्रकट किया गया है।

आज गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगा रंग कार्यकर्मो के सफल प्रस्तुति के उपरान्त हंस कल्चरल सेंटर देहरादून द्वारा दिए गये गर्म स्वेटरों को जिलाध्यक्ष देहरादून धर्मेन्द्र सिंह रावत के द्वारा वितरित किए गये।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सरोजनी भंडारी, बबली भंडारी, ऊषा देवी, अनीता देवी, सीमा देवी, बलबीर सिंह, अर्जुन, शुभम पयाल इत्यादि उपस्थित थे।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button