हल्द्वानी के नीलांचल कॉलोनी फेज दो के विशाल मौर्या ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग।
हल्द्वानी के नीलांचल कॉलोनी फेज दो के विशाल मौर्या ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग।
हल्द्वानी के नीलांचल कॉलोनी फेज दो के विशाल मौर्या ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग।
उत्तराखंड (हल्द्वानी) सोमवार, 20 मई 2024
मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र की नीलांचल कॉलोनी फेज दो निवासी विशाल मौर्या यहां अपनी पत्नी किरन, मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता है। विशाल के भाई के मुताबिक कुछ दिन पूर्व किरन का अपनी सास से विवाद हो गया था। इससे नाराज किरन ने अपने भाई को बुलाया और मायके चली गई।
पिछले तीन दिनों से विशाल लगातार नाराज पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहा था। वह ससुराल पहुंच गया। यहां उसका पत्नी और सुसारियों से विवाद हो गया। पत्नी ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया।उसने जोर दिया तो साले ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्नी के इनकार और ससुरालियों के सामने हुई पिटाई से उसने बेइज्जती महसूस की। जिसके बाद उसने बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने ऊपर उड़ेल कर आग लगा ली।
वह धू-धूकर जलने लगा। इससे ससुरालियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया गया और उसे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मुताबिक विशाल लगभग 50 प्रतिशत तक जल चुका और आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि युवक ने खुद आग लगाई है। घायल व उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।