उत्तराखंड
वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने कहा कि मेरा फोकस शुरू से ही विकास पर रहा है।
वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने कहा कि मेरा फोकस शुरू से ही विकास पर रहा है।

वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने कहा कि मेरा फोकस शुरू से ही विकास पर रहा है।
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 07 जनवरी 2025
वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड में काफी विकास कार्य कराए गए थे। सड़कों से लेकर गलियों को बनाया गया था। छोटी से बड़ी समस्या का समाधान किया गया। मेरा फोकस शुरू से ही विकास पर रहा है। वार्ड में डस्टबिन के लिए जगह नहीं मिल पायी है।
ग्रीष्मकाल के दौरान पानी कि समस्या भी एक गंभीर मुद्दा है ।वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने क्षेत्रवासियों से अपील है कि मिलकर इस आवाज को उठाने में मेरा साथ दे।