शटल ब्रिज पार्किंग सोनप्रयाग के पास संचालित हो रहे भंडारे संचालक द्वारा नियमों का पालन न करने पर भंडारे को हटाया गया।
शटल ब्रिज पार्किंग सोनप्रयाग के पास संचालित हो रहे भंडारे संचालक द्वारा नियमों का पालन न करने पर भंडारे को हटाया गया।
शटल ब्रिज पार्किंग सोनप्रयाग के पास संचालित हो रहे भंडारे संचालक द्वारा नियमों का पालन न करने पर भंडारे को हटाया गया।
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) शुक्रवार, 31 मई 2024
श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन है प्रतिबद्ध यात्रा मार्ग में किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा हटवाया गया।
शटल ब्रिज पार्किंग सोनप्रयाग के पास संचालित हो रहे भंडारे संचालक द्वारा नियमों का पालन न करने पर भंडारे को हटाया गया। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिससे कि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न होने पाए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में यातायात एक चुनौती है तथा यातायात व्यवस्था को निर्बाधित ढंग से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं यात्रा मार्ग के संवेदनशील क्षेत्रों में किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है
ताकि यातायात निर्वाधित ढंग से संचालित होता रहे एवं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो एवं संवेदनशील क्षेत्रों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सोनप्रयाग शटल पार्किंग पुल के समीप भंडारे का संचालन हो रहा था किन्तु भंडारे संचालक द्वारा नियमों एवं शर्तों का पालन न करने के कारण उक्त भंडारे को उक्त स्थल से हटवा दिया गया है।
इस दौरान सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग सहित सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।