उत्तराखंड

मसूरी घूमने जा रहे उत्तरप्रदेश के पर्यटको की कार गहरी खाई में जा गिरी।

मसूरी घूमने जा रहे उत्तरप्रदेश के पर्यटको की कार गहरी खाई में जा गिरी।

मसूरी घूमने जा रहे उत्तरप्रदेश के पर्यटको की कार गहरी खाई में जा गिरी।

उत्तराखंड (देहरादून /मसूरी) शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024

मसूरी घूमने जा रहे लोग, हुई घटना- मौके पर 2 की मौत,बाकी घायल दून में भर्ती

आज कोतवाली मसूरी में सुबह करीब पांच बजे एक टाटा टियागो कार UP-46M/6977 ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई, जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 06 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया, कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे।

वही इस मौके पर घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी, जबकि 04 अन्य कार सवार घायल है, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। घटना में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

अनिल कुमार (ड्राइवर,मृतक), गुल्लू  (घायल),अजय (मृतक), राजू (घायल), मोनू (घायल), सुभाष (घायल) यह सभी उत्तरप्रदेश के निवासी है।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button