अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर छात्राओं को वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में होने वाले नुकसान, मानव जाति पर पड़ने दुष्परिणामों के बारे में जानकारी साँझा की गयी I
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर छात्राओं को वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में होने वाले नुकसान, मानव जाति पर पड़ने दुष्परिणामों के बारे में जानकारी साँझा की गयी I
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर छात्राओं को वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में होने वाले नुकसान, मानव जाति पर पड़ने दुष्परिणामों के बारे में जानकारी साँझा की गयी I
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 07 सितम्बर 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर नगर निगम, देहरादून के सौजन्य से ईकोग्रुप सोसाइटी, देहरादून द्वारा लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज, 4 विष्णु रोड, देहरादून में छात्र/छात्राओं को वायु प्रदूषण से वातावरण में होने वाले दुष्प्रभाव व उन्हें कम करने की जानकारी प्रदान की गयी I
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जयवीर सिंह, श्री आशीष गर्ग, अध्यक्ष इकोग्रुप सोसाइटी द्वारा कॉलेज के छात्र/छात्राओं को वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में होने वाले नुकसान, मानव जाति पर पड़ने दुष्परिणामों के बारे में जानकारी साँझा की गयी I तथा कॉलेज प्रगाण में नीम के पौधे का रोपण किया गया व कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण पर शपथ ली I
इस कार्यक्रम में, नगर निगम, देहरादून से श्री पवन थापा, श्री अरविंद सिंह यादव व श्रीं राजेश प्रसाद, लक्ष्मण भारतीय इण्टर कॉलेज से श्री जयवीर सिंह प्रधानाचार्य, श्री हिमांशु व अन्य अध्यापक/अध्यापिकाये/कर्मचारी तथा इकोग्रुप सोसाइटी, देहरादून से श्री आशीष गर्ग व श्री अनिल कुमार मेहता उपस्थित रहे I