उत्तराखंड सिख कोरडीनेशन कमेटी के गुरदीप सिंह सहोता ने बताया कि 8 जून कों हिन्द कि चादर नवम पतशाह श्री गुरु तेग बहादुर सहिब के 350 वें शहीदी गुरपूर्व को लाइट, साईट, साउंड के माध्यम से दिखाया जाएगा।
उत्तराखंड सिख कोरडीनेशन कमेटी के गुरदीप सिंह सहोता ने बताया कि 8 जून कों हिन्द कि चादर नवम पतशाह श्री गुरु तेग बहादुर सहिब के 350 वें शहीदी गुरपूर्व को लाइट, साईट, साउंड के माध्यम से दिखाया जाएगा।

उत्तराखंड सिख कोरडीनेशन कमेटी के गुरदीप सिंह सहोता ने बताया कि 8 जून कों हिन्द कि चादर नवम पतशाह श्री गुरु तेग बहादुर सहिब के 350 वें शहीदी गुरपूर्व को लाइट, साईट, साउंड के माध्यम से दिखाया जाएगा।
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 02 जून 2025
उत्तराखंड सिख कोरडीनेशन कमेटी के गुरदीप सिंह सहोता ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में आगामी 8जून 2025, कों दून मेडिकल ऑड़ोटूरियम में हिन्द कि चादर नवम पतशाह श्री गुरु तेग बहादुर सहिब के 350 वें शहीदी गुरपूर्व कों समर्पित कार्यक्रम लाइट, साईट, साउंड के माध्यम से दिखाया जाएगा।
ये कार्यक्रम ठीक 10:30 बजे आरम्भ हों जाएगा इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा माननीय कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार और विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून के मेयर सौरव थपलियाल रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार गुरदेव सिंह वारने चेयर मैन उत्तरांचल पी जी कॉलेज ऑफ़ बायो मेडिकल कॉलेज व अशोक विंडलास निदेशक विंडलास बायोटेक लिमेटेड द्वारा सयुंक्त रूप से की जाएंगी वहीं विधायक सविता कपूर देहरादून कैंट विधायक, विनोद चमोली धर्मपुर विधानसभा व डी एस मान चेयर मैन, राकेश ओबराय वरिष्ठ समाज सेवी का मार्गदर्शन प्राप्त होंगा वहीं सूक्ष्म मार्गदर्शन श्री लक्ष्मी कांत जायसवाल, श्री संजय कुमार,श्री सुरेंद्र मित्तल, नीरज मित्तल, श्रीमान अनिल नंदा श्री दिनेश मानसैरा, गुरुदत्त,व बलदेव प्राशर जी का प्राप्त होंगा ये जानकारी कार्यक्रम सयोजक गुरदीप सिंह सहोता द्वारा प्रदान की गईं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध नागरिक बड़ चड़ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर डी पी सिंह, मेजर सिंह, रमेश सल, हरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, सतपाल सिंह कुकरेजा,गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, देवेंद्र पाल मोंटी आदि मौजूद थे।