उत्तराखंड

फार्मास्युटिकल, जीवन बीमा होटल प्रबन्धन विनिर्माण बैंकिंग तथा परिवहन आदि क्षेत्र की 37 कम्पनियों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लिखित परीक्षा एवम् साक्षात्कार किया।

फार्मास्युटिकल, जीवन बीमा होटल प्रबन्धन विनिर्माण बैंकिंग तथा परिवहन आदि क्षेत्र की 37 कम्पनियों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लिखित परीक्षा एवम् साक्षात्कार किया।

फार्मास्युटिकल, जीवन बीमा होटल प्रबन्धन विनिर्माण बैंकिंग तथा परिवहन आदि क्षेत्र की 37 कम्पनियों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लिखित परीक्षा एवम् साक्षात्कार किया।

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 05 अक्टूबर 2024

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून परिसर में आज आयोजित रोज़गार मेले में फार्मास्युटिकल, जीवन बीमा होटल प्रबन्धन विनिर्माण बैंकिंग तथा परिवहन आदि क्षेत्र की 37 कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों की 650 रिक्तियों के लिये लिखित परीक्षा एवम् साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मेले में कुल 1025 अभ्यर्थियों द्वारा अपना पंजीयन किया गया। रोजगार मेले में 168 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न नियोजकों द्वारा चयन किया गया एवं 340 प्रतिभागियों को शौर्ट लिस्ट (सेकंड राउंड) किया गया जिनका कम्पनी के स्तर पर अन्तिम रूप से एक सप्ताह के अन्तर्गत चयन करते हुये सेवायोजित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।

इस अवसर पर माननीय विधायक, राजपुर रोड, विधानासभा क्षेत्र श्री खजान दास द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में नियोजकों से अनुरोध किया कि उत्तराखण्ड के रोज़गार उन्मुख युवाओं को अपने सस्थानों में अधिकाधिक रोज़गार के अवसर सुलभ करायें। राज्य के युवाओं को इस मंच से रोज़गार के सही एवम् उचित अवसर दिलाना सरकार की प्राथमिकता है तथा आये हुये नियोजक इसे गम्भीरता के साथ पूर्ण तत्परता के साथ तथा बिना किसी औपचारिकता के युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ करायें। उन्होंने इस तथ्य को विशेष रूप से रेखांकित किया कि राज्य के युवा न केवल मेहनती और ईमानदार है बल्कि अपने राज्य की उन्नति तथा विकास में योगदान को युवा वर्ग सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने निजी क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसरों तथा योग्यता के आधार पर चयन करने का भी आह्वान किया कि युवाओं को अवसर प्रदान करना न केवल सरकार की प्राथमिकता है बल्कि सरकार द्वारा इस ओर विशेष प्रयास भी किये जा रहे है। उन्होंने मेले में प्रतिभाग कर रहे सभी नियोजकों से परिचय प्राप्त करने के साथ उनके द्वारा संचालित कार्यों एवम् मेले में उपलब्ध कराये जा रहे रोज़गार के अवसरों का भी विस्तृत विवरण प्राप्त किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोज़गार मेलों का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जाना नितान्त आवश्यक है ताकि प्रकाशित रिक्तियों के सापेक्ष अधिकतम संख्या में युवाओं को अपनी योग्यता प्रदर्शित करने के अवसर सुलभ हो सकें।

सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार के विभिन्न अवसर न केवल रोज़गार मेलों के माध्यम से बल्कि विदेश रोजगार प्रकोष्ठ स्किल हब तथा रोजगार प्रयाग पोर्टल के सौजन्य से भी उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह द्वारा विस्तार से बताया गया। उन्होंने इस तथ्य पर भी विशेष रूप से प्रतिभाग कर रहे नियोजकों से अनुरोध किया कि साक्षात्कार के माध्यम से सही उम्मीदवार का चयन औपचारिकता पूर्ण करने तक सीमित न रहे बल्कि मेले में आये अभ्यर्थियों को ऐसा प्रतीत हो कि विभाग एवम् नियोजकों द्वारा उन्हें रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये समुचित प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शैक्षिक संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुये कैरियर काउन्सिलिंग के कार्यक्रमों के माध्यम से भी भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। यूनिसेफ (यूथ हब) के प्रतिनिधि आयुष गिल एवं गौरी देवली द्वारा स्क्लि प्रोग्राम संबंधी जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में विभाग की ओर से निदेशक सेवायोजन के प्रतिनिधि के रूप में सहायक निदेशक श्रीमती ममता नेगी द्वारा प्रतिभाग किया गया। नियोजकों के अतिरिक्त कार्यालय की ओर से सहायक सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल तथा विक्रम, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, धीर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अब्दुल कादिर, प्रशासनिक अधिकारी, अजय खण्डूडी एवम् नीलकण्ठ जोशी, प्रधान सहायक, इन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ सहायक सन्तन सिंह रावत तथा प्रमेश कुमार, सहित समस्त कर्मचारियों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।

Team UK News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button